19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई की मार: दाम तो नहीं बढ़ाए, पर वजन में की कटौती, बाजार में बने रहने के लिए कंपनियों ने निकाला तरीका

Bihar News: बढ़ती महंगाई का दंश गरीब से लेकर उच्च वर्ग को सहना पड़ा है. दैनिक उपयोग वाली वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ रही है. बाजार में समान कीमत के बिस्कुट का वजन 50 ग्राम से घट कर 35 ग्राम हो गया है. उसी प्रकार कपड़ा धोने वाला साबुन 95 ग्राम से घट कर 80 ग्राम हो गया है.

पटना. महंगाई आम लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है. लगातार बढ़ती महंगाई का दंश गरीब से लेकर उच्च वर्ग को सहना पड़ा है. दैनिक उपयोग वाली वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ रही है. मगर बाजार में बने रहने के लिए पिछले दिनों से एफएमसीजी कंपनियों ने बड़ी चतुराई से उत्पाद के दाम न बढ़ा कर वजन में कटौती करना शुरू कर दिया है. इसमें बिस्कुट, नहाने और कपड़ा साफ करने वाला साबुन, टूथपेस्ट हो या फिर नमकीन आदि सामान हैं.

ऐसे हुई कटौती

बाजार में समान कीमत के बिस्कुट का वजन 50 ग्राम से घट कर 35 ग्राम हो गया है. उसी प्रकार कपड़ा धोने वाला साबुन 95 ग्राम से घट कर 80 ग्राम हो गया है. कीमत वही 10 रुपये है. 400 ग्राम बीकाजी नमकीन की कीमत 103 से बढ़कर 107 रुपये हो गयी है. इसी तरह 300 ग्राम की कीमत 35 रुपये से बढ़कर 40 रुपये हो गयी है.

कच्चे उत्पाद की कीमत भी लगातार बढ़ी

बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के उपाध्यक्ष विजय पटवारी ने बताया कि जब-जब माल आता है, तो पता चलता है कि कीमत बढ़ी ही है या वजन घटाया गया है. कंपनियां कीमत बढ़ाने की स्थिति में नहीं हैं. इससे कीमत में कटौती करने का रास्ता अपनाया है. वहीं कंपनी के अधिकारी की मानें, तो कच्चे उत्पाद की कीमत भी लगातार बढ़ रही है. उसके कारण यह कदम कंपनियों को उठाना पड़ रहा है.

Also Read: पटना के 12 थानों में नये थानेदारों की तैनाती, 1565 हवलदार और जवानों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
दाम 20 रुपये ही रखा, लेकिन वजन 42 से 40 ग्राम कर दिया

उत्पाद ——————- पहले————–अब—————-कीमत

कोलगेट —————- 42 ग्राम ———- 40 ग्राम ———— 20 रुपये

गोदरेज नंबर 1———-45 ग्राम————40 ग्राम————-10 रुपये

लाइफबॉय—————-50 ग्राम ———- 46 ग्राम———— 10 रुपये

सर्फ एक्सेल बार ——–95 ग्राम ———— 80 ग्राम ———– 10 रुपये

मारी गोल्ड———- ——100 ग्राम———–80 ग्राम————-10 रुपये

मारी गोल्ड—————–50 ग्राम————-45 ग्राम ————- 5 रुपये

मिल्क बिकीज———— 45 ग्राम ———- –35 ग्राम ———— 5 रुपये

थिन अरारोट ————– 50 ग्राम ———– 45 ग्राम ————– 5 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें