जमुई में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर बनाए रखने का दिया गया निर्देश
डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष व संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर बनाए रखेंगे. अवांछित पोस्ट पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखेंगे कि किसी भी समुदाय विशेष के विरुद्ध भड़काऊ तस्वीर, संवाद आदि साझा न हो.
जमुई के समाहरणालय संवाद कक्ष में ईद -उल -फितर को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गयी. मौके पर अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र ने सभी थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्रों में विधि व्यवस्था से संबंधित पूर्व की समस्या की जानकारी लेते हुए उन स्थलों पर खास सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाकर सद्भाव का परिचय दें. सभी थानाध्यक्षों से अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करते हुए सूचना को दुरुस्त करने व लोगों को आपसी सौहार्द बनाये रखने को लेकर प्रेरित करने को कहा. मौके पर उपस्थित डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष व संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर बनाए रखेंगे. अवांछित पोस्ट पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखेंगे कि किसी भी समुदाय विशेष के विरुद्ध भड़काऊ तस्वीर, संवाद आदि साझा न हो.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं डीडीसी ने बैठक में कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने – अपने क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखें एवं किसी प्रकार की संदेहपूर्ण गतिविधि पर तत्काल एक्शन लें. सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्रों में किन-किन स्थानों पर अंतिम जुम्मे की नमाज होगी और ईद की नमाज कहां – कहां अदा होगी इसकी जानकारी ली.
क्षेत्र में पुलिस बल के साथ करें फ्लैग मार्च
एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनपर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने धारा 107 की कार्रवाई , संवेदनशील स्थलों पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने , सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन, ड्रोन आदि के जरिए ईद पर निगाह रखे जाने की जानकारी देते हुए कहा कि बेजा हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसडीओ ने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करने का भी निर्देश दिया.
अफवाहों से दूर रहने की अपील
वहीं डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह ने कहा कि ईद का पर्व हमें आपसी भाईचारा व प्रेम सिखाता है. जिले वासी एक बार फिर यह मिसाल कायम करें कि हर पर्व की तर्ज पर इस त्याेहार को भी आपसी तालमेल के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. उन्होंने अफवाहों से दूर रहने की अपील की.
Also Read: ईद से पहले बिहार सरकार ने दी ईदी, सरकारी कर्मियों को कल से मिलने लगेगी अप्रैल महीने की सैलरी
बैठक में वरीय उप समाहर्ता समेत अन्य रहे मौजूद
मौके पर वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश गौतम, सीओ सौरभ कुमार, जमुई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी , जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव , जेडीयू जिलाध्यक्ष राम चरित्र मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, मो अशरफ , नगर परिषद उपाध्यक्ष नीतीश कुमार, प्रभाग आयुक्त मो फिरोज, संजय वर्णवाल, विनय पांडे, राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी समेत जिला शांति समिति के अधिकांश सदस्य बैठक में उपस्थित थे.