13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी के कारण पटना में बदला ईद की नमाज का समय, जानें गांधी मैदान में कितने बजे से होगी नमाज

नमाज इदैन कमेटी ने कहा कि इन दिनों गर्मी काफी बढ़ गयी है, गांधी मैदान में ईद की नमाज में 25 हजार से ज्यादा लोग जुटते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े और बीमार लोग भी होते हैं, ऐसे में किसी को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी नहीं हो, इसके लिए ईद की नमाज का समय बदल दिया गया है.

पटना में पड़ रही भीषण गर्मी और चल रही लू का असर अब ईद की नामज पर भी दिखेगा. बढ़ती गर्मी के कारण इस वर्ष ईद की नमाज 22 या 23 अप्रैल को गांधी मैदान में सुबह 7:30 बजे से होगी. गांधी मैदान में हमेशा से ईद की नमाज सुबह आठ बजे से होने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार गर्मी और तेज धूप को देखते हुए नमाज आधा घंटा पहले सुबह 7:30 बजे से होगी. इसकी जानकारी मंगलवार को नमाज इदैन कमेटी, गांधी मैदान, पटना के अध्यक्ष महमूद आलम और सचिव डॉ मो जफर नियाजी ने दी.

गांधी मैदान में ईद की नमाज में 25 हजार से ज्यादा लोग जुटते

नमाज इदैन कमेटी ने कहा कि इन दिनों गर्मी काफी बढ़ गयी है, गांधी मैदान में ईद की नमाज में 25 हजार से ज्यादा लोग जुटते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े और बीमार लोग भी होते हैं, ऐसे में किसी को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी नहीं हो, इसके लिए ईद की नमाज का समय बदल दिया गया है. उन्होंने कहा कि ठीक 7:30 बजे से नमाज शुरू हो जायेगी, इसलिए नमाज में शामिल होने वाले तय समय से पहले गांधी मैदान में पहुंच जाएं.

तीन दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले तीन दिनों में पटना को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. पटना में लू चलने की आशंका व्यक्त की गयी है. फिलहाल पटना व आसपास के क्षेत्रों में पछुआ व उत्तर पछुआ हवाओं का प्रकोप है. अत्यधिक गर्म हवा सतह से 10 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. वातावरण शुष्क बना हुआ है. नमी नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जो अगले तीन दिन तक जारी रहेगी.

Also Read: गर्मी और लू को देखते हुए बिहार के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय होगी छुट्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें