20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में तीसरे अशरे के साथ शुरू हुई ईद की तैयारी, जहन्नुम से बचने के लिए अल्लाह से दुआ मांग रहे रोजेदार

रमजान का तीसरा अशरा शुरू हो गया है. इस अशरा का उद्देश्य जहन्नुम की आग से खुद को सुरक्षित रखना है. इस दौरान हर रोजेदार जहन्नुम से बचने के लिए अल्लाह से दुआ कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर: रमजान का तीसरा अशरा शुरू हो गया है. इस अशरा का उद्देश्य जहन्नुम की आग से खुद को सुरक्षित रखना है. इस दौरान हर रोजेदार जहन्नुम से बचने के लिए अल्लाह से दुआ कर रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि तीसरे अशरे में रोजेदार दिल से दुआ मांगते हैं, तो वह कबूल होता है. तीसरे अशरे को जहन्नुम से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है. इस अशरे में कुछ लोग मस्जिदों में रह कर अल्लाह से दुआ कर रहे हैं.

इस महीने नेकी का सबाब 70 गुना बढ़ जाता है 

सैयद असद यावर साहब ने कहा है कि रामजाननुल मुबारक का पूरा महीना रहमत बरकत और गुनाहों से निजात है. इस माह में अल्लाह की और बरकत बरसती है. रमजान के लम्हा की बराबरी 11 महीने नहीं कर सकते. इस महीने में नेकी का सबाब 70 गुना बढ़ा दिया जाता है और जहन्नुम के दरवाजे बंद कर दिये जाते हैं. इस महीने में सुन्नत और मुस्तहाब अमल का सवाब वाजिब और फर्ज के बराबर किया जाता है. ये महीना सब्र का महीना और सब्र के बदला जन्नत है. इस महीने में रोजेदार को इफ्तार करने का बहुत सबाब है. इफ्तार करने पर रोजे के बराबर का सबाब मिलता है. इधर, तीसरे अशरे की शुरुआत के साथ घरों में ईद की तैयारी भी तेज हो गयी है.

Also Read: BRABU का सत्र कैसे आएगा पटरी पर? कई कॉलेजों में अब तक शुरू नहीं हुई प्रायोगिक परीक्षा
22 अप्रैल को ईद मनाए जाने की संभावना 

भारतीय त्योहारों के आगमन का अनुमान बाजार की रौनक देखकर ही लगाया जा सकता है.जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रहा है, बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है. जानकारों की मानें तो इस साल ईद 22 अप्रैल को मनाए जाने की संभावना है. ईद की तारीख को नजदीक आता देख तेज धूप भी में रोजेदार रोजा रख कर बाजार में खरीदारी भी कर रहे हैं. बाजार भी ईद की खरीददारी के लिए पूरी तरह से तैयार है. लोग त्योहार के उत्साह में सुबह से खरीददारी के लिए बाजार आ रहें हैं और रात तक बाजार में चहल पहल बरकरार रह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें