22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 5- हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद, नमाज के बाद गले मिलकर दिया बधाई

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद, नमाज के बाद गले मिलकर दिया बधाई

11 अप्रैल- फोटो- 3- नमाज अदा करते मुस्लिम समाज के लोग 11 अप्रैल- फोटो- 4- नमाज के बाद गले मिलते लोग राजपुर . शांति एवं अमन का पैगाम देने वाला रमजान का महीना समाप्त होने के बाद गुरुवार को ईद उल फितर के मौके पर ईद का पर्व हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया.इस मौके पर क्षेत्र के खरगपुरा , संगराव , मंगराव , डिहरी , सरेंजा , खीरी , बन्नी , जमौली , तियरा , रामपुर , देवढ़ीया , श्रीकांतपुर , सिकरौल ,जलीलपुर सहित अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से आठ बजे तक प्रमुख ईदगाहों पर शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा किया गया. नमाज खत्म होते ही ईदगाह पर मौजूद गरीब एवं असहाय लोगों के बीच इकट्ठा किए गए दान भेंट किया गया.मंगराव में मुस्लिम अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष डॉ शाहिद आलम,हाफिज आजम अंसारी एवं राजपुर में पोखरा के समीप ख्वाजा गरीब नवाज कमिटी के तत्वावधान में नव निर्मित ईदगाह में अध्यक्ष सरफुद्दीन खलीफा उर्फ भिखारी एवं पिंटू हाशमी के संयुक्त नेतृत्व में नमाज अदा की गई.समहुता में फैज अली उर्फ राहुल के नेतृत्व में हाफिज के साथ नमाज अदा की गई.नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दिया. इस मौके पर मुमताज अंसारी, अजीज हाशमी मौजूद रहे. मुसलमानों के साथ हिंदुओं ने भी मिलकर बधाई दी. एक दूसरे के घर जाकर सेवइयां खाई.यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा.क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते रहे. इनके साथ एसआई उमाशंकर सिंह मजिस्ट्रेट सह कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह , वशिष्ट नारायण यादव,चौकीदार अर्जुन राम के अलावा अन्य जगहों पर पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.सीओ डॉ शोभा कुमारी ने आम जनों से शांति बनाए रखने का अपील करते हुए ईद की हार्दिक बधाई दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें