जिले में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा तीन हजार पार

आरा : जिले में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का कहर अभी भी जारी है. हालांकि जांच की रफ्तार तेज कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2020 11:18 PM

आरा : जिले में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का कहर अभी भी जारी है. हालांकि जांच की रफ्तार तेज कर दी गयी है. सोमवार को आयी जांच रिपोर्ट में आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पा गये. जबकि 1450 से ऊपर लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. अभी भी 1500 सौ ऊपर लोग एक्टिव हैं.

इस तरह भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन हजार पार कर चुका है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में 4354 लोगों की जांच की गयी, जिसमें आठ लोग पॉजिटिव पाये गये. जिन-जिन जगहों पर कोरोना संक्रमित लोग पाये गये हैं,

उन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी जांच की जा रही है. इधर जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा द्वारा एक बैठक कर सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है कि जिला से लेकर प्रखंड तक जांच की रफ्तार तेज होनी चाहिए.

अधिक से अधिक लोगों की जांच होनी चाहिए, ताकि जिले मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या का पता चल सके और कम हो. सभी लोगों को होम आइसोलेट के बदले आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया जाये.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version