23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ठनके की चपेट में आने से आठ की मौत, गंगा में डूबने से चार लोगों की गयी जान, सीएम ने जताया शोक

Bihar News: गंगा नदी में 5 लोगों को डूबने की खबर और ठनका से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

पटना. बिहार में ठनके की चपेट में आने से विभिन्न जिलों में आठ लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से पांच लोगों की जांच जली गयी. 13 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं. गया में पांच, जहानाबाद में दो और औरंगाबाद में एक व्यक्ति की मौत ठनका गिरने से हो गयी. गया के डोभी प्रखंड की दो जगहों पर ठनके से चार लोगों की मौत हो गयी है. दो महिलाएं बुरी तरह से झुलस गयी हैं. एक घटना में एक ही परिवार के मां, बेटा व बेटी की मौत हो गयी.

सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

पहली घटना के संदर्भ में बताया गया कि डोभी निवासी रंजन मंडल की पत्नी अनिता देवी (30 वर्ष) अपने बेटा सन्नी कुमार (सात वर्ष) और अपनी बेटी शिवानी कुमारी (छह वर्ष) के साथ जयराम गिरि हाइस्कूल के पीछे खेत में लगे धान के बीच से घास निकाल रही थी. इसी बीच वर्षा शुरू हुई. अनिता देवी अपने दोनों बच्चों के साथ खेत के बगल में एक पेड़ के पास खड़ी हो गयी. इसी बीच वज्रपात हो गया. ठनका से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चारचार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.

दानापुर में गंगा में डूबने से किशोर की मौत

दानापुर के अकीलपुर थाना क्षेत्र केŽ नवदियारी नया पानापुर निवासी सुरेश प्रसाद केŽ 11 वर्षीय पुत्र कालू की गंगा में स्नान करने के दौरान डूŠबने से मौत हो गयी. ग्रामीण के काफी प्रयास के Žबाद शव को पानी से निकाला गया. बताया जाता है कि नयापानापुर निवासी सुरेश प्रसाद का 11 वर्षीय पुत्र कालू कुमार गांव केŽ कु‡छ लड़कों› केŽ साथ नवदियारी इलाकेŽ में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान वह डूब गया.

Also Read: पटना में 24 घंटे के अंदर मिले डेंगू के 13 मरीज, कई मुहल्ले बने हॉट स्पॉट, कोविड के तर्ज पर चलेगा अभियान
गंगा में डूबने से चार लोगों की गयी जान

भागलपुर के सबौर से लेकर नाथनगर तक शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत पानी में डूबने के कारण हो गयी. वहीं खनकित्ता व घोषपुर के बीच एनएच80 की आधी सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया. जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार तक एनएच-80 पर बाढ़ का पानी बहने लगेगा. हालांकि शनिवार को जलस्तर में स्थिरता आने की संभावना विभाग ने जतायी है. दूसरी ओर दियारा इलाके के गांवों में आयी बाढ़ के कारण ग्रामीण अपने परिवार के साथ नगर निगम क्षेत्र के हवाई अड्डा, टीएनबी कॉलेजिएट और टिल्हा कोठी पर शरण लिये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें