Bihar News: पटना शहर के पीएमसीएच में करीब ढाई महीने बाद कोरोना का एक मरीज पॉजिटिव मिला है. मरीज सीतामढ़ी का रहने वाला है. तबीयत खराब होने के बाद परिजन पीएमसीएच में लेकर पहुंचे थे. जहां संदेह के बाद डॉक्टरों ने कोविड जांच करायी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. मरीज को तुरंत कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया. वहीं दूसरी ओर पीएमसीएच में डेंगू के आठ नये मरीज मिले हैं. सभी मरीज पटना के रहने वाले हैं.
इनमें पीएमसीएच के दो स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. एक मरीज को डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है. ऐसे में अब डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या तीन हो गयी है. जबकि पटना जिले में डेंगू का आंकड़ा करीब 160 के पार पहुंच गया है. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा कि लंबे समय के बाद पीएमसीएच में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं 18 संदिग्ध सैंपल में डेंगू के आठ नये मरीज मिले हैं.
सूबे में कोरोना के पांच केस, उनमें पटना में चार
पटना. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान पांच नये कोरोना संक्रमित पाये गये है. इनमें पटना जिले में चार और बेगूसराय जिले में एक नये संक्रमित पाये गये है. इधर कोरोना के 47 एक्टिव मरीज रह गये हैं. राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत दो लाख 56 हजार से अधिक लोगों को टीका दिया गया. इसके साथ ही राज्य में छह करोड़ 79 लाख 23 हजार से अधिक डोज टीका दिया जा चुका है. पटना में 14615 लोगों को टीका दिया गया.
Posted by: Radheshyam Kushwaha