Loading election data...

जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत और कई बीमार, राजद उपाध्यक्ष ने प्रशासन और सरकार को ठहराया दोषी

Bihar News: बिहार के नवादा में होली पर्व के दौरान जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग बीमार है. यह घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी पंचायत स्थित गोंदापुर व खरीदी बिगहा गांव की है. जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत ने कोहराम मचा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2021 5:47 PM

बिहार के नवादा में होली पर्व के दौरान जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग बीमार है. यह घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी पंचायत स्थित गोंदापुर व खरीदी बिगहा गांव की है. जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत ने कोहराम मचा दिया है.

बीमार लोगों को पावापुरी बिम्स रेफर किया गया है. इस घटना को लेकर जिला प्रशासन के आलाधिकारी जांच में जुट गए हैं, लेकिन इसकी पुष्टि करने को कोई तैयार नहीं है. जबकि खरीदी बिगहा निवासी मृतक शक्ति सिंह की बहन रेखा देवी ने शराब से अपने भाई की मौत होने की बात कह रही है.

वहीं राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने प्रसाशन और सरकार को इस घटना के लिए दोषी ठहराया है. मरने वालों में गोंदापुर निवासी अजय यादव, रामदेव यादव, शैलेन्द्र यादव व उसका भगना, खरीदी बिगहा निवासी लोहा सिंह ठठेरा, शक्ति सिंह, दिनेश सिंह, प्रभाकर कुमार गुप्ता तथा सिसवां निवासी गोपाल कुमार की मौत हो चुकी है.

वहीं खरीदी बिगहा निवासी चमारी नामक एक व्यक्ति की आंखों की रौशनी चली गई है. इस घटना के बाद शासन-प्रशासन में अफरा-तफरी मच गयी है. एक साथ आठ लोगों की मौत से आसपास के गांवों में कोहराम मचा हुआ है.

घटना के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं, तथा एसडीएम और डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिक रही शराब को पीने से आठ लोगों की मौत हुई है और कई लोग जीवन मौत से जूझ रहे हैं, जो प्राइवेट क्लीनिक में इलाज करा रहे है. वहीं, कई अन्य लोगों की मौत होने की जानकारी परिजनों द्वारा छुपाई भी जा रही है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version