पटना. तेज रफ्तार का कहर मंगलवार को पटना की चार अलग-अलग जगहों पर देखने को मिला. इन हादसों में मां-बेटी समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पहली घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास की है. पैदल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस सड़क दुर्घटना में मां ने बेटी को बचाने के लिए धक्का दे दिया और खुद कार के सामने आ गयी. कार से दबकर महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में ऑटो से पीएमसीएच अस्पताल भिजवाया. वहीं लोगों ने कार सवार को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और कार को जब्त कर थाने ले गयी.
वहीं दूसरी घटना एम्स एलिवेटेड पर हुई है. जानकारी के अनुसार एम्स की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. कार सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि कार का एयर बैग खुल गया. खून से लतपथ दोनों लोगों को राहगीरों की मदद से अस्पताल के लिए भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गये. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये.
जक्कनपुर थाना क्षेत्र के वैशाली कमेटी के सामने कार व बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार युवक काफी दूर फेंका गया. घायल बाइक सवार युवक को लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंच गयी और कार को कब्जे में ले लिया.
Also Read: पटना के अलग-अलग इलाकों में चार सड़क हादसे, बाइक सवार पिता-पुत्री को ट्रक ने कुचला, बेटी की मौत
वहीं मरीन ड्राइव पर भी एक बाइक व कार में टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर सीधे कार से टकरा गया, जिससे वह गाड़ी के साथ काफी दूर जा गिरा.