Bihar: चलती ट्रेन में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, सीपीआर देकर TTE ने बचायी जान

Sonpur: पवन एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी टीटीइ सविंद कुमार की सतर्कता और तत्परता द्वारा सोमवार की रात हार्ट अटैक आए एक बुजुर्ग यात्री को सीपीआर देकर जान बचायी गयी.

By Prashant Tiwari | September 24, 2024 9:40 PM

दरभंगा से लोकमान्य तिलक जा रही गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी टीटीइ सविंद कुमार की सतर्कता और तत्परता द्वारा सोमवार की रात हार्ट अटैक आए एक बुजुर्ग यात्री को सीपीआर देकर जान बचायी गयी. इसके उपरांत रेल चिकित्सकों के सहयोग से छपरा में ट्रेन से उतार कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चलती ट्रेन में बेहोश हो गए बुजुर्ग

65 वर्षीय बुजुर्ग यात्री ए-वन कोच में अपने भाई के साथ बनारस के लिए यात्रा कर रहे थे. इस दौरान वे बेहोश हो गए. उनके भाई द्वारा रेल मदद पर इसकी जानकारी देकर मदद मांगी. उसके बाद सोनपुर कमर्शियल कंट्रोल से कोच के टीटीइ को जानकारी दी गयी. इसी बीच यात्री के साथ चल रहे उनके भाई ने अपने फ़ैमिली डाक्टर से बात की. बताया कि वे पूरी तरह बेहोश हैं, सांसें चल रही. फैमिली डाक्टर द्वारा सीपीआर देने की सलाह दी गयी.

CPR देकर TTE ने बचायी जान

सोनपुर -छपरा रेलखंड के बीच बेहोश यात्री को टीटीइ ने करीब 15 मिनट तक सीपीआर देने से उनकी आंख खुल गयी. थोड़ी देर में ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंच गई. वहां रेलवे के चिकित्सकीय दल पहले से मौजूद थे. उसके बाद स्थानीय हास्पिटल में भर्ती कराया गया. इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने टीटीई सविंद कुमार को सम्मानित करने की घोषणा की और सीनियर डीसीएम रौशन कुमार द्वारा भी नगद पुरस्कार से सम्मानित करने का घोषणा किया गया.

ये भी पढ़ें: दरभंगा AIIMS के लिए जमीन ट्रांसफर का काम पूरा, दो एम्स वाला दूसरा राज्य बनेगा बिहार

Next Article

Exit mobile version