Loading election data...

Bihar Election: मोकामा से चुनाव लड़ेंगी अनंत सिंह की पत्नी, तेजस्वी यादव से मिलने के बाद चर्चा तेज

Bihar Assembly By-Election: मोकामा की सीट निवर्तमान विधायक अनंत सिंह को सजा होने के बाद रिक्त हुई है. इस सीट पर अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह राजद उम्मीदवार बन सकती है. तेजस्वी यादव से मिलने के बाद इनकी दावेदारी की चर्चा तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 6:06 PM

पटना. राज्य की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो जायेगी. इसके साथ ही मोकामा (Mokama) और गोपालगंज (Gopalganj) विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की दो विधानसभा सीटों पर निर्वाचन का कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया गया है. आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में 14 अक्तूबर तक नामांकन किया जायेगा. नामांकन पत्रों की जांच 15 अक्तूबर को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान तीन नवंबर को कराया जायेगा जबकि मतगणना छह अक्तूबर को होगी.

तेजस्वी यादव से मिली अनंत की पत्नी नीलम

मोकामा की सीट निवर्तमान विधायक अनंत सिंह को सजा होने के बाद रिक्त हुई है जबकि गोपालगंज की सीट सुभाष सिंह के निधन से रिक्त हुई है. राजद नेता और मोकामा के जाने-माने चेहरे पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने राजद नेता व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से चार अक्तूबर को मुलाकात की है. इसके बाद से ही राजद के सियासी गलियारे में मोकामा विधानसभा क्षेत्र से नीलम सिंह का नाम महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में लगभग तय सा माना जा रहा है.

मोकामा से चुनाव लड़ने की उम्मीद

हालांकि चर्चा इस बात की शुरू हो गयी है कि क्या सीएम नीतीश कुमार नीलम सिंह के नाम पर सहमत होंगे? क्या उनकी उम्मीदवारी पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की इस पर आपसी सहमति हो चुकी है. क्या नीतीश कुमार उनके पक्ष में प्रचार करने मोकामा जागे? बताते हैं कि सीएम के अनंत सिंह से संबंध इन दिनों कड़वाहट भरे माने जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मोकामा विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है. यह सीट अनंत सिंह को विधायकी के अयोग्य ठहराये जाने के बाद रिक्त हुई है. फिलहाल मोकामा सीट पर पिछले 17 वर्षों से बाहुबली नेता अनंत सिंह किसी न किसी रूप में काबिज हैं.

Next Article

Exit mobile version