निर्वाचन आयोग ने Bihar के 9पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का सिंबल किया फ्रीज, जानें अपडेट
निर्वाचन आयोग ने पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPP) को लेकर बड़ा कदम उठाया है. आयोग ने 198 क्षेत्रीय दलों पर कार्रवाई करते हुए उनको डीलिस्ट में डाल दिया है. हालांकि लिस्ट में ऐसे दल ही शामिल हैं जिनका कोई खास अस्तित्व नहीं है.
निर्वाचन आयोग ने पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPP) को लेकर बड़ा कदम उठाया है. आयोग ने 198 क्षेत्रीय दलों पर कार्रवाई करते हुए उनको डीलिस्ट में डाल दिया है. हालांकि लिस्ट में ऐसे दल ही शामिल हैं जिनका कोई खास अस्तित्व नहीं है. एक दिन पहले आयकर विभाग ने आरयूपीपी और उनसे जुड़ी संस्थाओं, ऑपरेटरों और अन्य के खिलाफ कई राज्यों में छापेमारी की थी. इन सभी राजनीतिक दलों पर संदिग्ध फंडिंग जुटाने के बाद कर चोरी करने का आरोप है.
देशभर के 253 पार्टियों पर हुई कार्रवाई
चुनाव आयोग के द्वारा देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 86 बिना अस्तित्व वाले पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को लिस्ट से हटा दिया है. इसके साथ ही, 253 पंजीकृत गैर- मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इनएक्टिव घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग के सीमित अधिकारों को लेकर हाल में काफी बहस हुई थी. इसमें आयोग को पार्टी के द्वारा पार्दशिता न रखने या चुनाव में गड़बड़ी करने पर पार्टी को रद्द करने का अधिकार देने की बात की जा रही थी. ऐसे में देश में इस बड़ी कार्रवाई से सब का ध्यान आयोग की तरफ चला गया है.
क्या होते हैं पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल
देश में पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की संख्या काफी है. ये ऐसे दल होते हैं जो राज्यस्तरीय दल की पहचान हासिल करने के लिए विधानसभा चुनाव या राज्य की आम चुनावों में पर्याप्त प्रतिशत वोट हासिल नहीं कर पाते हैं. इसके अलावे कई दल ऐसे होते हैं जो राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत होते हैं. मगर कभी चुनाव नहीं लड़ते हैं. उन्होंने गैर-मान्यता प्राप्त दल की श्रेणी में रखा जाता है. ऐसे दलों को मान्यता प्राप्त दलों को मिलने वाली सहुलियत नहीं मिलती है.
आयोग द्वारा रद्द की गयी बिहार की राजनीतिक पार्टियों के नाम
– अल्पजन समाज पार्टी सासाराम, रोहतास, बिहार
– भारतीय लोकतांत्रिक पार्टी (गांधी-लोहियावादी) पटना, बिहार
– भारतीय जनता कांग्रेस (राष्ट्रीय) पटना, बिहार
– प्रजातांत्रित लोक एकता दल पटना, बिहार
– राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी (सेक्यूलर) पटना, बिहार
– राष्ट्रीय कमजोर वर्ग पार्टी पटना, बिहार
– राष्ट्रीय लोक सेवा मोर्चा पटना, बिहार
– सामाजिक जनतांत्रिक पार्टी गोपालगंज, बिहार