नगरपालिका चुनाव : चुनाव आयोग ने सभी डीएम व एसपी व एसएसपी को दिया निर्देश, करें सुरक्षा की व्यवस्था

नगर पंचायत में दो वार्डों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. नगर परिषद के मामले में एक वार्ड पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और नगर निगम में एक वार्ड में कम से कम दो सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2022 5:03 AM

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका आम चुनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया है. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों व एसपी व एसएसपी को निर्देश दिया है कि नगरपालिकाओं में हर बूथ पर पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव हो रहा ऐसे में निष्पक्ष चुनाव को लेकर हर बूथ पर एक-चार के आधार पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाये. आयोग ने इसके अतिरिक्त भी सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया है.

सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती

आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि मतदान के दिन इवीएम की पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग (पीसीसीपी) का गठन तीन बूथ पर एक पर किया जायेगा. पीसीसीपी में एक-चार के आधार पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. बूथों की दूरी के आधार पर इसमें टैगिंग अन्य बलों की टैगिंग भी की जायेगी. इसके अलावा मतदान के दिन खराब इवीएम को बदलने और विधि व्यवस्था के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी.

एक-चार के आधार पर सुरक्षा बलों की तैनाती

हर नगर पंचायत में दो वार्डों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. नगर परिषद के मामले में एक वार्ड पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और नगर निगम में एक वार्ड में कम से कम दो सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाये. सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही कम से कम एक-चार के आधार पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाये. इसके अलावा प्रत्येक इवीएम कलस्टर प्वाइंट पर एक-चार के आधार पर सुरक्षा बलों की तैनाती जायेगी. थाना स्तर पर स्थापित प्रत्येक जोन के लिए कम से कम एक-चार के आधार पर सुरक्षा बल लगाये जायेंगे.

Also Read: Bihar News: बच्चा चोर समझ लोगों ने जिसे पीटा वो निकला इंजीनियर, दुबई में करता था नौकरी
सुरक्षा बलों की हो तैनाती

इसी प्रकार हर नगरपालिका निर्वाची पदाधिकारी के नियंत्रण कक्ष में और हर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ चुनाव वाले हर नगरपालिका में एक-चार के आधार पर सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में कम से कम दो-आठ सुरक्षा बल तैनात होंगे. वज्र गृह की 24 घंटे त्रुटि रहित सुरक्षा के लिए कम से कम -आठ के आधार पर सुरक्षा बल तैनात किये जाये. यह न्यूनतम सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश जारी किया गया है. स्थानीय सुरक्षा परिस्थितियों का आकलन कर अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version