Nikay election 2022:नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी को लेकर आयोग को मिल रही शिकायतें, बनाए जाएंगे हेल्प डेस्क
Bhagalpur nikay election: भागलपुर नगरपालिका के आकार को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में 'अभ्यर्थी सहायता केंद्र' रहेंगे. इस हेल्प डेस्क पर नामांकन के संबंध में प्रशिक्षित कुशल पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्त करने कहा गया है.
भागलपुर, संवाददाता: नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के क्रम में तीनों पदों के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र से संबंधित स्क्रूटनी की जा रही है. निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा की जा रही नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के संबंध में आयोग के पास लगातार शिकायतें मिल रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेज कर निर्वाची पदाधिकारियों को नामांकन के समय एहतियात बरतने का निर्देश दिया है.
अभ्यर्थी सहायता केंद्र बनाए जाएंगे
नगरपालिका के आकार को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में ‘अभ्यर्थी सहायता केंद्र’ रहेंगे. इस हेल्प डेस्क पर नामांकन के संबंध में प्रशिक्षित कुशल पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्त करने कहा गया है ताकि अभ्यर्थी के नामांकन पत्र की विस्तृत रूप से प्रथम स्तरीय जांच की जा सके.
अभ्यार्थी को दिया जाएगा मौका
निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास नामांकन के समय यदि अभ्यर्थी द्वारा त्रुटिपूर्ण नामांकन पत्र प्रस्तुत किया जाता है, तो निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अभ्यर्थी को नामांकन पत्र में अपेक्षित सुधार कर नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा जायेगा. साथ ही चेकलिस्ट में विवरण भरते हुए एक प्रति अपने पास रख कर नामांकन पत्र अभ्यर्थी को वापस कर दिया जायेगा.
‘हेल्प डेस्क’ पर मिलेगी सही जानकारी
निर्वाची पदाधिकारी अपने सूचनापट्ट पर नामांकन पत्र सहित सभी संबंधित दस्तावेजों की एक प्रति प्रदर्शित करेंगे. फिर भी किसी अभ्यर्थी द्वारा अपना नामांकन करते समय आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्म से इतर प्रपत्र में अपना नामांकन करता है, तो अभ्यर्थी को ‘हेल्प डेस्क’ पर ही सही प्रपत्र में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा जायेगा. यदि अभ्यर्थी उसी प्रपत्र में नामांकन पत्र प्रस्तुत करना चाहता है, तो उसके नामांकन पत्र को उसी रूप में प्राप्त किया जायेगा.