बार बालाओं के बीच गजब के ठुमके लगा रहे मुखिया जी!, वायरल Video में अश्लील हरकत कर उड़ाते दिखे पैसे
Bihar Panchayat Election 2021 : बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार बुधवार की शाम से थम गया है. वहीं कल 24 सितंबर दिन शुक्रवार को पहले चरण का मतदान होना है. इसी बीच दरभंगा से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
Bihar Panchayat Election 2021 : बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार बुधवार की शाम से थम गया है. वहीं कल 24 सितंबर दिन शुक्रवार को पहले चरण का मतदान होना है. इसी बीच दरभंगा से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में सफेद कुर्ता-पायजामा पहले मुखिया जी दो बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत कर डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों बार बालाओं पर पैसे उड़ाते दिख रहे है. मुखिया जी की पहचान दरभंगा जिला के किरतपुर प्रखंड के रसियारी पंचायत के मुखिया सुदे कामती के रूप में हुई है.
ये वायरल डांस का वीडियो 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर छिलकोड़ा गांव में आर्केस्ट्रा का है. इसमें बार बालाओं के साथ अश्लील डांस और पैसा लुटाते हुए वीडियो देखा जा सकता है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
उजले कुर्ते में डांस कर रहे व्यक्ति दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के रसियारी-पौनी के वर्तमान मुखिया है।
इस वीडियो को देखने वाले मुखिया की आलोचना करेंगे लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि मिथिला के अधिकांश गांव में जनता ऐसा मुखिया चाहती है जो अश्लील डांस करवा सके,भोज-भात खिला सकें🤐 pic.twitter.com/yI04x22jnd
— Uday Jha (@UdayMithila) September 21, 2021
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में ज्यादातर नक्सल प्रभावित जिलों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 10 जिलो के 12 प्रखण्डों में वोटिंग होगी इसके लिए 2119 मतदान केंद्र बनाए गए है. पहले चरण के लिए 15318 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.
पहले चरण में रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा, मुंगेर, बांका और जमुई जिले में चुनाव होना है. इसमें रोहतास के दावथ प्रखंड के 9 पंचायतों, संझौली प्रखंड के 6 पंचायतों में चुनाव होंगे.
Posted by: Radheshyam Kushwaha