15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kurhani Vidhan Sabha: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के तारीख का चुनाव आयोग ने किया ऐलान, 5 दिसंबर को होगा मतदान

Bihar politics: निर्वाचन आयोग ने कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी. 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

पटना: भारतीय निर्वाचन आयोग ने कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी. जबकि 17 नवंबर तक नामांकन किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को होगी और 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. वहीं, 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. बता दें कि राजद विधायक अनिल सहनी की विधायकी जाने के बाद बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट खाली हुई थी. जिस पर अब उप चुनाव के तहत मतदान होना है.

राजद विधायक अनिल सहनी पर क्या है आरोप

बता दें कि राजद विधायक अनिल सहनी की विधायकी जाने के बाद बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट खाली हुई थी.सहनी पर आरोप था कि राज्यसभा सांसद रहते उन्होंने बिना कोई यात्रा किए जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास के जरिये 23 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी. मामले को लेकर सीबीआई ने 31 अक्टूबर 2013 को केस दर्ज किया था. जिसके बाद राजद विधायक अनिल सहनी की विधायकी चली गयी थी.

कौन हैं अनिल सहनी

अनिल सहनी उत्तर बिहार के कद्दावर निषाद समाज के नेता महेंद्र सहनी के बेटे हैं. महेंद्र सहनी खुद भी राज्यसभा सांसद थे. महेंद्र सहनी के निधन के बाद अनिल सहनी को राज्यसभा सांसद बने थे. इसके बाद अनिल सहनी ने राजद के टिकट पर कुढ़नी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर बीजेपी प्रत्याशी को हराया था. बता दें कि जब अनिल सहनी राज्य सभा सांसद थे उसी दौरान उनपर LTC scam करने का आरोप लगा था. इसी मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अनिल सहनी को दो साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनकी विधायकी चली गयी थी.

कुढ़नी विधानसभा सीट पर डालें एक नजर

कुढ़नी विधानसभा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है और यह सीट मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल 435676 आबादी में से 100% ग्रामीण है और 0% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या से क्रमशः 18.44 और 0.07 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में 283553 मतदाता और 286 मतदान केंद्र हैं.

2015 में इस सीट पर बीजेपी ने लहराया था परचम

बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट को बीजेपी ने जेडीयू से छिन लिया था. साल 2015 में कुढ़नी सीट पर कुल मतदाता 265669 थे और 173007 मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी के केदार प्रसाद को 73227 वोट मिले थे. वहीं जेडीयू के मनोज कुमार को 61657 वोट हासिल हुए थे. 2015 के विधानसभा चुनावों में यह 65.13% मतदान हुआ था. 2015 में बीजेपी को 42.33% वोट मिले थे. इस सीट पर बीजेपी ने 11570 वोटों से 2015 में चुनाव जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें