निर्वाचन आयोग ने बिहार के गृह सचिव को पद से हटाने का दिया आदेश, चुनाव कार्य से दूर रहेंगे एस. सिद्धार्थ
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के गृह सचिव को पद से हटाने का आदेश जारी किया है. जानिए वजह..
Lok Sabha Election 2024: चुनावी बिगुल बजने के बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी गयी है. वहीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अब भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव को पद से हटाने का आदेश जारी किया गया है. निष्पक्ष चुनाव के उद्देश्य के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है.
बिहार के गृह सचिव को पद से हटाने का आदेश
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश जारी किया है. इन आधा दर्जन राज्यों के नामों में बिहार भी शामिल है. इसके अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को भी पद से हटाने का आदेश दिया गया है.
चुनाव आयोग के आदेश की वजह..
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इन अधिकारियों के पास मुख्यमंत्री कार्यालय में दोहरे प्रभार हैं. आयोग ने संभावना जतायी है कि दोहरे प्रभार होने के कारण चुनाव के दौरान जरूरी निष्पक्षता और तटस्थता से समझौता हो सकता है. कानून व्यवस्था और पुलिसबलों की तैनाती में इसकी संभावना अधिक रहती है. इसलिए चुनाव आयोग ने ये फरमान जारी किया है.
कौन हैं बिहार के गृह सचिव
बिहार के गृह सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ हैं. डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग और पीएचडी, IIM अहमदाबाद से एमबीए किए एस सिद्धार्थ वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी हैं. उन्होंने मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद आदि जिलों में डीएम के तौर पर भी अपनी सेवा दी है. केंद्रीय मंत्रालय में भी वो पद संभाल चुके हैं. बिहार सरकार के कई विभागों में उन्होंने वरीय पदों पर अपनी सेवा दी है.
एस सिद्धार्थ की सादगी की होती है चर्चा
एस सिद्धार्थ की पहचान बिहार के तेज तर्रार आइएएस अधिकारी के रूप में है. वो अक्सर चर्चे में रहते हैं. कभी प्लेन उड़ाकर तो कभी सड़क किनारे बैठकर काम करने वाले नाई से बाल-दाढ़ी बनवाकर. एस सिद्धार्थी की तस्वीरें सामने आती रही हैं. अक्टूबर 2023 में एस सिद्धार्थ ने विमान उड़ाया था. दरअसल, एस सिद्धार्थ ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया था कि वो बचपन से विमान उड़ाने का शौक अपने अंदर रखते थे. इसके लिए पायलट की ट्रेनिंग उन्होंने ली. 2023 में पहली बार अकेले ही उन्होनें एक प्लेन उड़ाया. इधर, पिछले दिनों ही गृह सचिव की एक तस्वीर सामने आयी थी जहां वे सड़क किनारे एक सैलून में बाल कटवाते दिखे. सैलून चलाने वाला नाई उन्हें नहीं पहचान सका लेकिन राहगीरों की नजर जब उनपर पड़ी तो वो पहचान गए और उनकी तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इससे पहले सड़क किनारे ठेले पर बेच रहे जायका का भी स्वाद लेते हुए उन्हें देखा गया था. आम लोगों की तरह एस सिद्धार्थ ऐसे ही कई जगहों पर देखे जाते हैं.
बिहार में 7 फेज में डाले जाएंगे वोट
गौरतलब है कि बिहार में कुल 7 चरणों में मतदान होना है. 40 लोकसभा सीटों के लिए जिलों में बने बूथों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद अब आचार संहिता लागू कर दी गयी है.