15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख बैलेट पेपरों से होगा बिहार विधान परिषद का चुनाव, मतदान की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति निर्वाचन क्षेत्र के लिए करीब 20-20 हजार बैलेट पेपर की प्रिंटिंग करायी जा रही है. इसी प्रकार से स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रति निर्वाचन क्षेत्र करीब एक लाख 20 हजार के हिसाब से कुल दो लाख 40 हजार बैलेट पेपर की प्रिंटिंग होगा.

पटना. बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले निर्वाचन के लिए अब तैयारियां जोर पकड़ने लगी है. सभी पांच सीटों पर मतदान के लिए करीब तीन लाख बैलेट पेपर का प्रयोग किया जायेगा. बैलेट पेपर की प्रिंटिंग कराने और उसे निर्वाचन क्षेत्रों में लाने के लिए पदाधिकारियों की टीम कोलकाता रवाना हो चुकी है.

31 मार्च को पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान

मतदान के लिए बैलेट पेपर की प्रिंटिंग सरस्वती प्रेस, कोलकाता में होनी है. वहां पर बिहार के निर्वाचन पदाधिकारी बैलेट पेपर की प्रिंटिंग कराने के बाद हाइ सिक्युरिटी में उसे लेकर वापस लौटेंगे. 31 मार्च को पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाना है.

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति निर्वाचन क्षेत्र के लिए करीब 20-20 हजार बैलेट पेपर की प्रिंटिंग

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिहार में कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम है. उधर गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अधिक है. इसके लिए यह माना जा रहा है कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति निर्वाचन क्षेत्र के लिए करीब 20-20 हजार बैलेट पेपर की प्रिंटिंग करायी जा रही है. इसी प्रकार से स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रति निर्वाचन क्षेत्र करीब एक लाख 20 हजार के हिसाब से कुल दो लाख 40 हजार बैलेट पेपर की प्रिंटिंग होगा.

Also Read: बिहार के वकील और जज देश के अन्य हाइकोर्ट से काफी बेहतर, जानिए जस्टिस करोल ने क्यों कही यह बात

पांच अप्रैल को सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विधान परिषद की सीटों पर निर्वाचन का काम वरीयता के आधार पर किया जाता है. ऐसे में हर मत का मूल्य होता है. 31 मई को मतदान के बाद पांच अप्रैल को सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें