पटना हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव सात अप्रैल को, 30 पद के लिए 144 उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत
निर्वाचन अधिकारी वरीय अधिवक्ता अंजनी कुमार ने बताया कि एडवोकेट एसोसिएशन में सात अप्रैल को होने वाला चुनाव सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न होगा. मतों की गिनती आठ अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू की जायेगी.
पटना हाइकोर्ट में एडवोकेट एसोसिएशन के 30 पदों के लिए सात अप्रैल को होने वाले चुनाव में 144 प्रत्याशियों ने अपनी पूरी शक्ति अपनी अपनी जीत के लिए लगा दी है. निर्वाचन अधिकारी वरीय अधिवक्ता अंजनी कुमार ने बताया कि एडवोकेट एसोसिएशन में सात अप्रैल को होने वाला चुनाव सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न होगा. मतों की गिनती आठ अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू की जायेगी.
एसोसिएशन के होने वाले इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 15 उम्मीदवार , उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए 28 उम्मीदवार, महासचिव के एक पद के लिए 13 उम्मीदवार, संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए 25 उम्मीदवार, सहायक सचिव के तीन पद के लिए 16 उम्मीदवार , कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए छह उम्मीदवार, ऑडिटर के दो पद के लिए दो- दो उम्मीदवार, सीनियर एग्जीक्यूटिव के पांच पद के लिए आठ उम्मीदवार, एग्जीक्यूटिव के सात पद के लिए 21 उम्मीदवार, निगरानी के तीन पद के लिए सात उम्मीदवार और लाइब्रेरी कमेटी के एक पद के लिए तीन उम्मीदवार अपने अपने भाग्य को आजमा रहे हैं.
अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार
-
राजेन्द्र नारायण
-
राजीव कु वर्मा
-
विंध्यकेशरी कुमार
-
शैलेन्द्र कुमार सिंह
-
प्रेम कुमार झा
-
अरुण कुशवाहा
उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए सबसे अधिक 28 उम्मीदवार
-
उपाध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदारों में राम जीवन प्रसाद, शंभु शरण शर्मा, मनोज कुमार सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, आलोक कुमार, शशांक शेखर सिन्हा और द्विवेदी सुरेन्द्र चुनाव मैदान में है.
-
सेक्रेटरी जेनरल के लिए पुरुषोतम कु दास, जय शंकर प्रसाद सिंह , शारदानंद मिश्र, राम संदेश राय, पुनम कुमारी सिंह,शतुघ्न पांडेय, और राकेश कुमार सिन्हा के बीच कड़ी टक्कर है.
-
संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए रणविजय सिंह , विकास तिवारी, पूनम कुमारी ,रजनी, राजीव नयन, और संजीव कुमार मिश्रा के बीच कड़ा मुकाबला है.
-
सहायक सचिव के लिए राजेश कुमार, चौबे, राकेश रंजन, राजनीश चंद्रा, नलिन कुमार, श्यामेशवर कुमार सिंह, और महिला उम्मीदवार श्वेता सिंह के बीच ही टक्कर है.
-
कोषाध्यक्ष पद पर शिखा रॉय, पुष्पा सिन्हा को सुजाता कुमारी सिन्हा टक्कर दे रही है. महेन्द्र कुमार वर्मा व नंद कुमार भी अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर सीनियर कार्यकारी सदस्य पद को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं.
Also Read: महिला वकीलों में छाया मिश्र को व्यापक समर्थन, पटना हाई कोर्ट में एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव सात को
कार्यकारिणी के सात पदों के लिए होगा चुनाव
कार्यकारिणी के सात पदों के लिए उदय प्रसाद,शिवशागर शर्मा , अनिता कुमारी , नितु कुमारी, मुकुल प्रकाश, वाशी अख्तर भी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील अधिवक्ता मतदाताओं से कर रहे हैं. विजिलेंस सदस्य के लिये उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद कमार चक्रवर्ती एवं शशि शेखर तिवारी लड़ाई में बने हुए है.