24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी में हो सकता है बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव, तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

बिहार में पंचायत चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है. 10वें चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग अब विधान परिषद में खाली पड़ी 24 सीटों को भरने की कवायद में जुट गया है.

पटना. बिहार में पंचायत चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है. 10वें चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग अब विधान परिषद में खाली पड़ी 24 सीटों को भरने की कवायद में जुट गया है. विधान परिषद की स्थानीय निकाय की 24 सीटें खाली हैं. पंचायत चुनाव के बाद इन सीटों को भरा जाना है.

इस माह पंचायत चुनाव संपन्न हो जायेगा. ऐसे में विधान परिषद चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. निर्वाचन आयोग सभी जिलों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के विवरण का इंतजार कर रहा है.

सूत्रों की मानें तो 15 दिसंबर के बाद एमएलसी चुनाव के लिए चुनाव आयोग को सिफारिश भेजी जाएगी. फरवरी में चुनाव हो सकता है.

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का 11 दिसंबर को पूरा हो जायेगा. उसके बाद नये चुने गये पंचायत प्रतिनिधियों का ब्योरा हमारे पास आ जायेगा. इसके बाद चुनाव आयोग को एमएलसी चुनाव के लिए औपचारिक पत्र भेजा जायेगा.

बता दें कि राज्य में विधान परिषद में इस समय 51 सदस्य हैं. जबकि कुल सदस्यों की संख्या 75 है. जून में 24 सीट खाली हो चुकी हैं. पंचायत चुनाव में देरी के कारण इन सीटों को नहीं भरा जा सका है.

इसके साथ ही बिहार विधानसभा कोटे की 7 सीटें खाली होने वाली हैं. जिन्हें 21 जुलाई, 2022 तक भरे जाने हैं. ये सात सीट हैं गुलाम रसूल बलियावी, अर्जुन सहनी, सीपी सिन्हा, कमरे आलम, रणविजय सिंह, तनवीर अख्तर की पत्नी रोजिना नाजिम और मुकेश सहनी की. इनमें अभी चार सीट एनडीए के पास है, जबकि तीन सीटें महागठबंधन के पास है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें