Loading election data...

विधान परिषद की खाली सीटों पर जल्द होगा चुनाव, राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से किया अनुरोध

विधान परिषद की खाली सीटों पर जल्द चुनाव कराया जायेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया है. संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन कार्यालय को इस आशय का पत्र भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 5:57 AM

विधान परिषद की खाली सीटों पर जल्द चुनाव कराया जायेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया है. संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन कार्यालय को इस आशय का पत्र भेजा गया है.

लाॅकडाउन के कारण इन सीटों पर चुनाव नहीं हो पाया :

पत्र में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद की 29 सीटें खाली पड़ी हैं. लाॅकडाउन के कारण इन सीटों पर चुनाव नहीं हो पाया है. अब लॉकडाउन में ढील दी गयी है, इसलिए महाराष्ट्र की तरह यहां भी चुनाव कराया जा सकता है. सूत्र बताते हैं कि संसदीय कार्य विभाग द्वारा भेजे गये अनुरोध को मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव आयोग को भेज दिया है. उम्मीद की जा रही है कि एक से दो दिनों के अंदर खाली हुई 17 सीटों के लिए चुनाव की तिथियों का एलान हो सकता है. संसदीय कार्य विभाग और मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने जिन सीटों पर चुनाव कराये जाने की अनुशंसा की है, उनमें विधानसभा कोटे की नौ सीटें भी शामिल हैं. इसके अलावा पटना, दरभंगा, सारण और तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटें शामिल हैं.

विधान परिषद की 29 सीटें खाली :

गौरतलब है कि 75 सदस्यीय बिहार विधान परिषद की 29 सीटें खाली हैं. इनमें मनोनयन कोटे की 12 सीटें भी शामिल हैं. विधान परिषद में सभापति और उपसभापति के पद भी खाली हैं. अगले महीने विधानमंडल का माॅनसून सत्र संभावित है. सत्र शुरू होने के पहले खाली हुई सीटों को भरा जाना जरूरी होगा.बाक्स में , विस चुनाव : आयोग ने सीइओ के साथ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंगबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. उन्होंने चुनाव के लेकर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. मालूम हो कि राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोग द्वारा राज्य से लगातार संपर्क किया जा रहा है. आयोग की दो सदस्यीय टीम भी बिहार का दौरा करनेवाली है.

Next Article

Exit mobile version