एक अप्रैल से हाजीपुर और बख्तियारपुर समेत इन जगहों के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, राजगीर को मिलेगी एक और बस
प्रदूषण में कमी व यात्रियों की सुविधा को लेकर परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर ध्यान दे रहा है. पहली अप्रैल से पटना से बिहटा, नौबतपुर, हाजीपुर व बख्तियारपुर के लिए भी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. इन जगहों के लिए बस का किराया लोकल की तरह रहेगा.
प्रमोद झा, पटना. प्रदूषण में कमी व यात्रियों की सुविधा को लेकर परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर ध्यान दे रहा है. पहली अप्रैल से पटना से बिहटा, नौबतपुर, हाजीपुर व बख्तियारपुर के लिए भी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. इन जगहों के लिए बस का किराया लोकल की तरह रहेगा.
राजगीर व मुजफ्फरपुर के लिए एक-एक बस और बढ़ायी जायेगी. इस तरह दोनों जगहों के लिए अब दो-दो बसें होंगी. परिवहन निगम शहर में नगर बस सेवा सहित दूसरे शहरों को मिला कर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसें चलायेगा. पहली अप्रैल से सभी बसें निर्धारित समय पर चलेंगी. इसके लिए टाइम टेबुल व किराया तैयार हो रहा है.
25 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की है योजना
निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि नगर बस सेवा सहित कुछ दूर वाले शहरों के बीच 25 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जायेंगी. अभी निगम के पास 18 इलेक्ट्रिक बसें हैं. एक-दो दिनों में चार बसें और मिलेंगी. इस माह के अंतिम सप्ताह में तीन बसों के आने से निगम के पास 25 बसें होंगी. अभी पहले से आयी कुछ बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. रजिट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर बस सेवा में कुछ और बसों का इजाफा होगा.
किराया कम होने से बढ़ने लगे यात्री
सूत्रों के अनुसार अभी राजगीर व मुजफ्फरपुर के लिए एक-एक बस के अलावा गांधी मैदान से एयरपोर्ट के लिए दो, दानापुर गांधी मैदान के लिए छह बसें चल रही हैं. शहर के अंदर विभिन्न रूटों पर भी नगर बस सेवा में बसें चलायी जायेंगी. बस का किराया कम होने से यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. न्यूनतम किराया 10 रुपये किया गया है. गरमी में यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी. सभी बसें वातानुकूलित हैं.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने कहा कि इस माह तक निगम के पास 25 इलेक्ट्रिक बसें हो जायेंगी. ग्रेटर पटना के कंसेप्ट को लेकर बिहटा, नौबतपुर, हाजीपुर, बख्तियारपुर तक बसें चलेंगी. राजगीर-मुजफ्फरपुर के लिए एक-एक बस और बढ़ेगी. पहली अप्रैल से री-शिड्यूल तैयार कर बसें चलायी जायेंगी. इससे यात्रियों को सुविधा होगी.
Posted by Ashish Jha