आज से एम्स और सिटी के लिए पटना की सड़कों पर चलने लगीं इलेक्ट्रिक बसें
बांकीपुर-एम्स (222) और बांकीपुर-पटना साहिब(555) रूट पर गुरुवार से इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. वर्तमान में शहर के भीतर केवल दो रुट बेली रोड और एयरपोर्ट रुट पर ही इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, लेकिन अब ऐसे रुटों की संख्या चार हो जायेगी.
पटना. बांकीपुर-एम्स (222) और बांकीपुर-पटना साहिब(555) रूट पर गुरुवार से इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. वर्तमान में शहर के भीतर केवल दो रुट बेली रोड और एयरपोर्ट रुट पर ही इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, लेकिन अब ऐसे रुटों की संख्या चार हो जायेगी.
गुरुवार को एक एक बस से दोनों रुट में बस सेवा की शुरुआत होगी लेकिन जल्द इनकी संख्या दो-दो हो जायेगी. एम्स रूट पर बीएसआरटीसी की बस सेवा शुरू होने से वहां इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को बहुत राहत मिलेगी.
पटना में लंबी दूरी होने के कारण सामान्य बस में उन्हें परेशानी महसूस होती है जबकि इलेक्ट्रिक बस के एसी होने और ध्वनिरहित इंजन व प्रदूषण रहित होने के कारण इनमें यात्रियों को बहुत आराम मिलेगा.
पटना साहिब के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने पर वहां जाने वाले सिख शृद्धालुओं को इससे सुविधा होगी और टैक्सी की तुलना में इससे काफी कम खर्च में वे आरामदायक ढंग से हरमंदिर साहिब तक दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे.
किराया सूची (गांधी मैदान से)
बांकीपुर पटना साहिब रूट(555)
-
पटना जंक्शन 10
-
राजेंद्र नगर 20
-
धनुकी मोड़ 25
-
जीरो माइल 30
-
टेंट सिटी 35
-
पटना साहिब 40
किराया
बांकीपुर एम्स रूट (222)
-
पटना जंक्शन 10
-
अनिसाबाद 20
-
फुलवारी 30
-
एम्स 40
Posted by Ashish Jha