पटना से 20 नए रूटों पर जल्द शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, पीपीपी मोड पर चलेंगी बसें

बिहार के चयनित 20 रूटों पर लगभग 40 बसों का परिचालन होगा. इसको लेकर इन जिलों से रूट के संबंध में जानकारी भी मांगी गयी है, ताकि उन सभी रूटों पर बसों का परिचालन हो सके. जहां अभी लोगों को परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2023 3:46 AM
an image

बिहार में वाहनों से होने वाले प्रदूषण से राहत देने के लिए सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन पर परिवहन विभाग तेजी से काम कर रहा है. विभाग स्वच्छ पर्यावरण के उद्देश्य से की नए रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू करने जा रहा है. जिससे लोग वाहन से फैलने वाले प्रदूषण से बच सकें.

20 नये मार्गों पर जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बसें

वर्तमान में पटना और पटना से विभिन्न रुटों पर 25 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन हो रहा है. इलेक्ट्रिक बस की सफलता को देखते हुए अन्य रुटों पर भी इलेक्ट्रिक बस शुरू किया जायेगा. विभाग के मुताबिक बहुत जल्द ही 20 नए रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा, जिसमें गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, नालंदा को शामिल किया जायेगा.

40 से अधिक बसों का होगा परिचालन

चयनित 20 रूटों पर लगभग 40 बसों का परिचालन होगा. इसको लेकर इन जिलों से रूट के संबंध में जानकारी भी मांगी गयी है, ताकि उन सभी रूटों पर बसों का परिचालन हो सके. जहां अभी लोगों को परेशानी हो रही है. ऐसे सभी इलाकों में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा. इन सभी बसों की निगरानी परिवहन निगम के माध्यम से होगी और पीपीपी मोड में बसें चलेंगी.

Also Read: पटना मेट्रो टनल बोरिंग मशीनों ने 41 दिनों में तय की 20 मीटर की दूरी, जानें कहां होंगे अंडरग्राउंड स्टेशन

अगस्त से पहले बसों का होगा परिचालन

इन इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन अगस्त से पहले शुरू होगा. इसके लिए अगले माह में रूटों के मुताबिक आवेदन मांगा जायेगा. बाद में आवेदन की स्क्रूटनी के बाद वाहन मालिकों को परिचालन की स्वीकृति दी जायेगी. इलेक्ट्रिक बस प्रदूषण मुक्त और सीसीटीवी कैमरा से लैस रहेगी. बस में पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट टिकटिंग, ट्रैकिंग सिस्टम, फायर अलार्म व फायर फाइटिंग की पूरी व्यवस्था होगी.

Exit mobile version