खगड़िया. कटिहार-बरौनी रेलखंड पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. खगड़िया में बुधवार की दोपहर अप लाइन ट्रैक पर बिजली का तार टूटकर लटक गया. इससे ट्रेनों का परिचालन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. ट्रेन से चारा के बंडलों को फेंकना तार टूटने का कारण बताया जा रहा है. इस मामले में आरपीएफ की टीम ने दो पशुपालकों को गिरफ्तार कर लिया है. अप मेमू ट्रेन को रोके जाने और परिचालन बाधित होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. पानी के लिए यात्री इधर-उधर भटकते नजर आये. वहीं कई ट्रेनों को अलग स्टेशनों पर रोक कर रखना पड़ा.
घटना के संबंध में बताया कि मानसी और खगड़िया जंक्शन के बीच एकनिया ढाला स्थित पोल संख्या 116/7 के पास अप ट्रैक पर अचानक तार लटक गया. जिससे ट्रेनों को रुकना पड़ा. इससे पहले सहरसा से समस्तीपुर जा रही ट्रेन संख्या 05275 मेमू स्पेशल ट्रेन 11 बजकर 26 मिनट पर मानसी जंक्शन से खुली, लेकिन उक्त पोल संख्या के पास पहुंचते ही ट्रेन का इंजन हैंग होने लगा. ट्रेन ड्राईवर के अनुसार अचानक ओएचइ केबल ट्रैक पर लटकने लगा, जिसकी सूचना मानसी स्टेशन मास्टर को दी गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पशुपालकों ने चलती ट्रेन से चारा के बंडलों को नीचे फेंका, जो ट्रैक के बगल में खड़े इलेक्ट्रिक पोल से टकराये. परिणाम स्वरूप पोल झुका और बिजली के तार टूट गये. तार टूट कर ट्रैक पर लटकने लगे. इसकी सूचना पाकर रेल कर्मी मौके पर पहूंचे. ट्रैक पर लटक रहे तार की मरम्मत की. इस घटना के दौरान एक मेमू स्पेशल ट्रेन के अलावा मानसी, पसराहा और महेशखूंट समेत आसपास के कई स्टेशन पर ट्रेन मालगाड़ी और यात्री रुके रहे.