Smart Prepaid Meter Case: बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस अधिकारियों से बोले- 30 तक दूर करें सभी समस्याएं

बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर कंपनियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान कई निर्देश दिए. उन्होंने कंपनी के कर्मियों से 30 तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर में आ रही समस्याएं को दूर करने का आदेश दिया है. उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 6:00 AM

पटना. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिजली कंपनियों के सीएमडी संजीव हंस ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़ी कंपनियों को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं हर हाल में 30 सितंबर तक दूर करने का निर्देश दिया है. ऊर्जा मंत्रालय की देशभर की डिस्कॉम कंपनियों के साथ वर्चुअल बैठक के बाद उन्होंने शुक्रवार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनियों के साथ बैठक की.

‘हर 15 दिन पर इसकी समीक्षा भी की जायेगी’

बैठक में इंटेली स्मार्ट और इडीएफ कंपनी के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. प्रधान सचिव ने कहा कि यह एजेंसियां बिजली वितरण कंपनियों द्वारा दी गयी सूची के आधार पर मीटर लगाने का काम करेंगी. हर 15 दिन पर इसकी समीक्षा भी की जायेगी. उन्होंने कंपनियों से कहा कि वे स्मार्ट प्रीपेड मीटर में उपभोक्ताओं को आ रही समस्याओं का ससमय निदान करें. उपभोक्ताओं को तीन दिनों के अंदर वेलकम मैसेज मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. एजेंसी को दो महीने के अंदर नॉन कम्यूनकेटिव मीटरों की समस्या को दूर करने का आदेश दिया गया.

‘कंपनी द्वारा काटी गयी राशि का स्पष्ट विवरण हो’

संजीव हंस ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संचालन और रखरखाव के काम में कर्मचारियों की कमी नहीं होनी चाहिए. सुविधा एप में उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बिल के मद में जमा की गयी प्रविष्ट राशि दिखनी चाहिए. इसके अलावा कंपनी द्वारा काटी गयी राशि का स्पष्ट विवरण हो. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनियां मोडम की अग्रिम व्यवस्था और सर्वर को दुरुस्त करने के काम को प्रमुखता दें. इस काम में इइएसएल कंपनी सहयोग करेगी. बैठक मे एनबीपीडीसीएल के एमडी प्रभाकर और एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार भी शामिल रहे.

प्रधान सचिव ने इइएसएल और इडीएफ को लिखा था पत्र

मालूम हो कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में आ रही समस्याओं को लेकर सीएमडी ने हाल ही में इइएसएल तथा इडीएफ को पत्र लिखा था. ऊर्जा मंत्रालय ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए एक सितंबर को दिल्ली में बैठक बुलायी थी. गुरुवार को ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव विशाल कपूर ने डिस्कॉम कंपनियों के प्रबंध निदेशकों के साथ वर्चुअल मीटिंग में अविलंब समाधान निकालने का आश्वासन दिया. साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं को निबटने का कड़ा निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version