भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के मस्जिद गली में बुधवार दोपहर बिजली विभाग में कार्यरत मिरजानहाट सेंक्शन का जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार विश्वकर्मा को खदेड़ दिया और इनके लाइनमैन सन्नी कुमार की जम कर पिटाई कर दी. लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि विभाग के अधिकारी उनके घर के अंदर का वीडियों बनाने लगे थे. लोगों ने पहले इनसे वीडियो नहीं बनाने कहा. नहीं मानने पर लोगों ने इंजीनियर को खदेड़ दिया. विभाग की टीम मुख्यालक के निर्देश पर प्रत्येक ट्रांसफार्मर से लिये गये हर घर के बिजली कनेक्शन व बिजली चोरी की जांच करने गयी थी.
वहीं इस मामले में अज्ञात के खिलाफ जूनियर इंजीनियर ने इशाकचक थाना में मामला दर्ज कराया है. दूसरी ओर लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिना किसी जानकारी के हमारे घर के अंदर प्रवेश कर गये. पूछने पर पता चला ये लोग बिजली विभाग के अधिकारी हैं. हमलोगों ने कहा आप को जांच करनी है तो करें लेकिन इसकी जानकारी भी दें. इस बात पर ये लोग गुस्से में गये और बिजली चोरी का आरोप लगाने लगे. हम लोगों ने इसका विरोध किया तो विभाग की टीम में शामिल एक व्यक्ति ने हमारे घर का वीडियो अपने मोबाइल से बनाना शुरू कर दिया.
हम लोगों ने ऐसा करने से रोका और वीडियो को डिलिट करने का आग्रह किया़ लेकिन हमारी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं थे. वहीं इसके बाद मामला बढ़ गया. लोगों ने जूनियर इंजीनियर को खदेड़ दिया गया तो वो भाग गये. लोगों के हाथ में लाइनमैन सन्नी कुमार आ गया़ इसकी लोगों ने सामूहिक पिटाई कर दी. किसी तरह लाइनमैन को बचा कर अस्पताल ले जाया गया़ वहीं जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने इशाकचक में एक सौ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़
इंजीनियर ने बताया कि वह बिजली मीटर का वीडियो बना रहे थे़ लोगों ने वीडियो के साथ-साथ जरूरी कागज को फाड़ कर फेंकने का दबाव बनाने लगे. ऐसा नहीं करने पर इन लोगों ने हमला कर दिया. किसी तरह हमलोग जान बचा कर भागने में सफल हुए़ इशाकचक इंस्पेक्टर ने बताया की बिजली विभाग की ओर से आवेदन आया है. इस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha