33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में रामनवमी पर 12 घंटे नहीं रहेगी बिजली, जुलूस को लेकर प्रशासन ने की पहल, जानें पूरा मामला

Bihar news: प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी और पुलिसधिक्षक ने बैठक कर दिशा निर्देश भी जारी कर रहे है. रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान बिजली के तार से कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर विभाग पहले से तैयारी कर रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में रामनवमी 10 अप्रैल को मनायी जा रही है. रामनवमी के अवसर पर शहर में जुलूस निकाला जाता है. इस बार भी जुलूस निकलेगा, इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी और पुलिसधिक्षक ने बैठक कर दिशा निर्देश भी जारी कर रहे है. रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान बिजली के तार से कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर विभाग पहले से तैयारी कर रहा है.

रामनवमी पर 12 घंटे नहीं रहेगी बिजली

सासाराम जिले में रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे से लेकर रात 11 बजे तक शहर में बिजली बंद रहेगी. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि रामनवमी को देखते हुए यह पहल की गयी है. उन्होंने बताया कि दस अप्रैल को 12 घंटे 11 हजार के विभिन्न फडरों की लाइन आंशिक अथवा पूर्ण रूप से बाधित रहेगी. जिसके कारण 25 हजार घरों में बिजली नहीं रहेगी. मुख्यतः फीडर नंबर दो की बिजली सबसे अधिक बाधित होगी व फीडर नंबर एक एवं फीडर नंबर तीन की बिजली आंशिक रूप से बाधित होगी.

शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर

राम नवमी को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस इस बार शरारती तत्वों पर तो नजर रखेगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण एंव आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए अपील की गयी है. जिला प्रशासन ने असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel