राजगीर के लिए राजगीर में पैदा होगी बिजली, लगेगा 20 मेगावाट का सोलर बिजली संयंत्र, बिहार सरकार ने रक्षा मंत्रालय से मांगी जमीन
फैक्टरी के बाहर की जमीन पर ही फोकस किया जा रहा है. पहाड़ी पर होने की वजह से यह जमीन समतल नहीं है.
पटना. राज्य में सोलर बिजली उत्पादन बढ़ाने की दिशा में सरकार ने रक्षा मंत्रालय से राजगीर में आयुध फैक्टरी के बाहर खाली पड़ी करीब एक सौ हेक्टेयर जमीन की मांग की है.
जमीन पाने की प्रक्रिया राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग की गयी है.
यह जमीन मिलने के बाद इस पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाकर प्रतिदिन करीब 20 मेगावाट यानी करीब 80 हजार यूनिट बिजली उत्पादन किया जा सकेगा.
इससे कम- से- कम राजगीर शहर को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी. सूत्रों का कहना है कि आयुध फैक्टरी के अंदर भी खाली जमीन है, लेकिन सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखकर इसकी इजाजत नहीं मिल सकेगी.
इसलिए इस फैक्टरी के बाहर की जमीन पर ही फोकस किया जा रहा है. पहाड़ी पर होने की वजह से यह जमीन समतल नहीं है.
इसका फिर से स्थल निरीक्षण करने के लिए ऊर्जा विभाग की टीम राजगीर जायेगी. वहां भविष्य में सोलर प्लेट लगाने के हर पहलू पर विचार-विमर्श किया जायेगा.
सूत्रों का कहना है कि राजगीर में आयुध फैक्टरी की करीब 100 एकड़ जमीन पर सोलर प्लेट लगाने के लिए डीपीआर बनेगी.
Posted by Ashish Jha