बिहार में 40 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है बिजली, जानें किस श्रेणी में क्या होगा नया रेट

बिजली आपूर्ति कंपनियों ने 2024- 25 के लिए नई बिजली दर (टैरिफ) को लेकर बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपी याचिका में यह मांग की है. आयोग के निर्देश पर बिजली कंपनियों ने नए टैरिफ का सार्वजनिक प्रकाशन कर आम लोगों और व्यापारियों से 15 जनवरी तक आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2023 4:42 PM

अगर बिजली कंपनियों का बिहार में बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव मान लिया गया तो 1 अप्रैल 2024 से राज्य में बिजली दर 33 से 40 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है. बिजली आपूर्ति कंपनियों ने 2024- 25 के लिए नई बिजली दर (टैरिफ) को लेकर बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपी याचिका में यह मांग की है. आयोग के निर्देश पर बिजली कंपनियों ने नए टैरिफ का सार्वजनिक प्रकाशन कर आम लोगों और व्यापारियों से 15 जनवरी तक आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं. ये आपत्तियां और सुझाव प्रमाण के साथ विनियामक आयोग के सचिव को पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराए जा सकते हैं.

जनसुनवाई के बाद नए टैरिफ की घोषणा

लोगों से सुझाव मिलने के बाद आयोग 19 जनवरी से दो फरवरी तक पटना सहित राज्य के पांच शहरों में जनसुनवाई करेगा. इस जनसुनवाई के बाद विनियामक आयोग एक अप्रैल से पहले 2024-25 के लिए नए टैरिफ दर की घोषणा कर देगा.

500 रुपये भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं टैरिफ याचिका की कॉपी

बिजली दर बढ़ाने की प्रस्तावित टैरिफ याचिका की कॉपी बिजली कंपनी मुख्यालय विद्युत भवन के साथ ही सभी क्षेत्रीय व अंचल कार्यालयों में उपलब्ध है, जिसे 500 रुपये भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है.

15 नवंबर को दायर की थी याचिका

बता दें कि आपूर्ति सहित ट्रांसमिशन, ग्रिड कंपनी और स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने 15 नवंबर 2023 को ही आयोग के समक्ष अलग-अलग याचिका दायर कर 2024-25 के लिए नई बिजली दर के निर्धारण की मांग की थी. बिजली कंपनियों ने बढ़ोतरी के पीछे बिजली आपूर्ति के खर्च में हुई वृद्धि को आधार बनाया है.

ये हो सकती है नई बिजली दर (बिना सब्सिडी)

  • उपभोक्ता श्रेणी – वर्तमान टैरिफ – प्रस्तावित टैरिफ

  • घरेलू कुटीर ज्योति (50 यूनिट तक) – 7.57 – 7.90

  • घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट तक) – 7.57 – 7.90

  • घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट के ऊपर) – 8.11 – 8.47

  • घरेलू शहरी (100 यूनिट तक) – 7.57 – 7.90

  • घरेलू शहरी (100 यूनिट से ऊपर) – 9.10 – 9.50

  • गैर घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट तक) – 7.94 – 8.29

  • गैर घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट के ऊपर) – 8.36 – 8.73

  • स्ट्रीट लाइट सेवा – 9.18 – 9.58

  • सिंचाई एवं संबद्ध सेवा – 6.89 – 7.19

  • एचटी लो टेंशन कनेक्शन – 7.94 – 8.29

  • एचटी सामान्य – 8.13 – 8.49

Also Read: बिहार में महंगी होगी बिजली? विनियामक आयोग ने दर बढ़ाने की याचिका की मंजूर, इस दिन शुरू होगी जनसुनवाई

कहां-कहां होगी जनसुनवाई

  • 19 जनवरी : मोतिहारी, पूर्वी चंपारण का समाहरणालय सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे

  • 22 जनवरी : पूर्णिया, समाहरणालय सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे

  • 24 जनवरी : बिहारशरीफ, समाहरणालय नालंदा का सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे

  • 29 जनवरी : सासाराम, समाहरणालय रोहतास का सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे

  • 02 फरवरी : पटना, विनियामक आयोग का कोर्ट रूम, विद्युत भवन 2, सुबह 11.30 बजे

Also Read: बिहार में खुलेगा 277 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, मिलेगा बिजली टैरिफ पर 30 प्रतिशत का अनुदान

बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव जनविरोधी : डॉ चौरसिया

बिजली कंपनियों के बिजली की दर 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने के प्रस्ताव की भाजपा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इस जनविरोधी प्रस्ताव से आम उपभोक्ताओं और कारोबारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. उन्होंने आम लोगों और व्यवसायियों से अपील की है कि वे 15 जनवरी से पहले बिहार विद्युत विनियामक आयोग को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराएं और जनसुनवाई के दौरान बढ़ोतरी के इस प्रस्ताव का खुलकर विरोध करें. कहा कि अगर प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो सड़क पर उतर कर इसका विरोध किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version