11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब कम होगा बिजली बिल, विद्युत दर में दो फीसदी तक कमी का ऐलान

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बिजली दरों में 3.03 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. साथ ही सभी उपभोक्ता श्रेणियों में बिजली दरों में दो प्रतिशत की कमी करने का निर्णय लिया है

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने राज्य के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को अच्छी खबर दी है. आयोग ने बिजली कंपनियों के 3.03 फीसदी बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है. इसके साथ ही बिजली दर 2 फीसदी तक कम करने की घोषणा भी की गई है. नई बिजली दर एक अप्रैल 2024 से लागू की जाएगी.

बिजली दरों में दो फीसदी की कमी

विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनियों द्वारा सौंपी गई याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद 2024-25 के लिए नई दरों की घोषणा शुक्रवार को की. आयोग ने आपूर्ति कंपनियों के सरप्लस राजस्व को ध्यान में रखते हुए सभी उपभोक्ता श्रेणियों में दो फीसदी तक बिजली दरों में कमी करने का निर्णय लिया है. इससे उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट तक कम शुल्क देना होगा. यानी कि अब पहले के मुकाबले लोगों का बिजली बिल कम आएगा.

किसानों को मासिक की जगह साल में मिलेगा चार बिजली बिल

आयोग ने नये वित्तीय वर्ष के लिए खुदरा बिजली दर की घोषणा करते हुए बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के लिए फसल कटाई चक्र के अनुसार बिजली बिल जेनरेट किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. इससे किसानों को अब मासिक की जगह फसल चक्र के अनुसार साल में चार बार बिजली बिल दिया जा सकेगा. कंपनी के अनुरोध पर होम स्टे प्रतिष्ठानों को भी घरेलू श्रेणी की दरों पर बिजली उपलब्ध कराये जाने को भी मंजूरी दी गयी

बिजली कंपनी ने दिया था बढ़ोतरी का प्रस्ताव

दरअसल, बिजली कंपनी ने नवंबर 2023 में ही 4.39 फीसदी बिजली दर महंगी करने का प्रस्ताव आयोग को दिया था. कंपनी की याचिका पर आयोग ने जनवरी-फरवरी माह में जनसुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रख लिया था. लोगों से मिले सुझावों और कंपनी की ओर से दिये गये तथ्यों के आधार पर आयोग शुक्रवार को नयी बिजली दर की घोषणा कर दी है.

बिजली कंपनी पहली बार मुनाफे में आयी है. साथ ही कंपनी ने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नुकसान भी कम नहीं किया है. ऐसे में विनियामक आयोग ने बिजली दर कम करने का फैसला दिया है.

उपभोक्ता श्रेणीवर्तमान टैरिफ(बिना सब्सिडी)मंजूर टैरिफ(बिना सब्सिडी)सब्सिडी राशि
घरेलू कुटीर ज्योति (50 यूनिट तक)7.577.425.45
घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट तक)7.57 7.42 4.97
घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट के ऊपर) 8.11 7.96 5.11
घरेलू शहरी (100 यूनिट तक)7.57 7.42 3.30
घरेलू शहरी (100 यूनिट से ऊपर) 9.10 8.95 3.43
गैर घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट तक) 7.94 7.79 4.44
गैर घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट के ऊपर) 8.36 8.21 4.00
लो टेंशन (औद्योगिक) 7.94 7.79 1.78
एचटी सामान्य व औद्योगिक 8.13 7.98 1.58
स्ट्रीट लाइट सेवा 9.18 9.03 00
सिंचाई एवं संबद्ध सेवा 6.89 6.74 6.19
बिजली दर

सीएम ने कहा था- मुफ्त नहीं, सस्ती बिजली देंगे

बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विधानसभा में कहा था कि उपभोक्ताओं को मुफ्त में नहीं, बल्कि सस्ती बिजली देंगे. उन्होंने कहा था कि बिहार में बहुत कम दर पर लोगों को बिजली दी जा रही है. मुफ्त में बिजली नहीं देने के बारे में मैं चुनाव प्रचार के दौरान भी बोलता रहा हूं. यह सबकी सुरक्षा के लिए भी जरूरी भी है. मुख्यमंत्री ने मुफ्त में बिजली देने वाले राज्यों पर भी निशाना साधा और कहा था कि कई राज्यों मुफ्त बिजली दी जा रही है, लेकिन आगे क्या होगा, वे जानें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें