बिहार में बिजली के स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा आसान, घर बैठे मिलेगी समस्या का समाधान
Electricity Smart Meter: बिहार में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली मीटर का रिचार्ज करने के लिए घर बैठे सुविधा मिलेगी. अगर उपभोक्ता को रिचार्ज करने में कोई परेशानी आ रही है तो आपके घर बिजली कंपनी का प्रतिनिधि आकार आपकी सहायता करेगा.
Electricity Smart Meter Recharge: बिहार में बिजली के लगभग 44 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. इन बिजली के स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना एक बड़ी समस्या बन कर सामने आ रही है. ऐसे में बिजली विभाग ने बिहार में खासकर ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अपने प्रतिनिधि भेजने की योजना बनाई है. यह प्रतिनिधि ग्राहकों को रिचार्ज में आ रही समस्यायों को हल करेंगे और अगर ग्राहक स्वयं रिचार्ज नही कर पा रहा तो प्रतिनिधि खुद रिचार्ज कर देगा. यह प्रतिनिधि कंपनी की ओर से चयनित एजेंसी के जरिए बहाल किए जायेंगे.
बिहार में लगेगें दो करोड़ मीटर
बिहार में अब तक लगभग 44 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. अगले साल तक सभी दो करोड़ मीटर लगाए जाने हैं. बिहार के शहरों के साथ साथ गावों में भी स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गया है. यह मीटर प्रीपेड होंगे. इनमे पहले रिचार्ज करना होगा तभी आप बिजली का उपयोग कर पाएंगे. ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर का रिचार्ज वसुधा केंद्रों से किया जा सकता है. एक पंचायत में एक वसुधा केंद्र बना हुआ है. लेकिन एक वसुधा केंद्र से पूरे पंचायत के हजारों उपभोक्ताओं का रिचार्ज करना संभव नही है.
कम्पनी का प्रतिनिधि घर घर जाकर कराएँगे रिचार्ज
ऐसे में बिजली कंपनी हर एक गांव में एक एक प्रतिनिधि रखेगी. यह प्रतिनिधि स्मार्ट मीटर के रिचार्ज का काम करेंगे. जैसे सामान्य मीटर में रीडिग करने वाले आते हैं. वैसे ही यह प्रतिनिधि भी घर घर जाकर स्मार्ट मीटर रिचार्ज करेंगे. इसके बदले में कंपनी इन्हे कमीशन देगी. इन प्रतिनिधियों को एजेंसी के द्वारा बहाल किया जायेगा. एजेंसी लिए कंपनी ने निविदा जारी कर दी है. जल्द ही इसकी सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी.
यह भी पढ़ें : 750 करोड़ के प्रोजेक्ट से चमकेगा राजगीर, बनेगा अंतरराष्ट्रीय खेल पुस्तकालय, नीतीश कुमार ने दी सौगात
मीटर के साथ कोई छेड़छाड़ तो नही हुई, इसका भी करेंगे सत्यापन
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने कहा कि एजेंसी के माध्यम से प्रतिनिधि की बहाली की तैयारी चल रही है. हर एक गांव में एक एक प्रतिनिधि होंगे. यह प्रतिनिधि उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर का रिचार्ज करेंगे. रिचार्ज के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगे. साथ ही स्मार्ट मीटर का भैतिक सत्यापन भी करेंगे. प्रतिनिधि हर तीन महीने में स्मार्ट मीटर का सत्यापन कर रिपोर्ट कंपनी को भेजेंगे कि मीटर के साथ कोई छेड़छाड़ तो नही की गई है.