बिहार: गजराज की मौत के बाद एक दांत की चोरी, 6 हाथियों ने फिर घेरा बनाकर दिया पहरा, जानें मामला..
बिहार के किशनगंज में एक हाथी की मौत हो गयी. मकई के खेत में अक्सर आने वाले हाथियों के झुंड में एक हाथी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. इस बीच हाथी के शव से एक दांत को काटकर चोर अपने साथ ले गए. फिर साथ के हाथियों ने पहरा दिया.
Bihar News: सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में नेपाल से आए जंगली हाथी उपद्रव मचाते रहते हैं. आए दिन हाथी का झुंड लोगों के फसल और घर को तबाह करके वापस चला जाता है. लेकिन इसी प्रखंड के एक गांव में अचानक लोगों ने खेत में एक हाथी का शव देखा. पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. इसी बीच कुछ लोग हाथी का एक दांत भी काटकर ले गए. वहीं आधा दर्जन हाथी गजराज के शव के पास ही पहरा देते दिखे.
मक्के की खेत में एक हाथी का शव मिला
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत धनतोला पंचायत के कामत बिहारटोला गांव के समीप मक्के की खेत में एक हाथी का शव मिला. हाथी का शव मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई. मकई के खेत में हाथी के शव को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी. पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर हाथी के शव को घेरा लगते हुए सुरक्षित किया. हाथी के शव को देखने के लिए हजारों की भीड़ बढ़ती जा रही थी. जिसको हटाने में पुलिस व वन विभाग के कर्मी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
मृत हाथी के अगल-बगल में छह हाथी झुंड बनाकर घूम रहे
परेशानी वाली बात सबसे अधिक यह है कि मृत हाथी के अगल-बगल में छह हाथी झुंड बनाकर घूम रहे हैं. लोगों की भारी भीड़ को देखकर अगर हाथी हिंसक हो जाता तो माहौल खराब हो सकता था. ऐसे में वन विभाग के अधिकारी लोगों को माइकिंग करके लोगों को हाथी के शव से दूर रहने के बारे में बताते रहे.
Also Read: बिहार का मौसम: पटना समेत 3 जिलों में चली भीषण लू, अभी और बढ़ेगा गर्मी का तेवर, इस दिन से मिलेगी राहत..
हाथियों के झुंड की वजह से पोस्टमार्टम टला
मामले की जानकारी देते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी रेंजर उमानाथ दूबे ने बताया कि हाथी के शव को देख कर लगता है यह लंबे समय से बीमार चल रहा होगा. जिसके कारण हाथी की मौत हो गई हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि भारी भीड़ व हाथियों के झुंड को देखते हुए आज पोस्टमार्टम करना संभव नहीं है. कल सोमवार के दिन में ही पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को दफन किया जाएगा.
मृत हाथी का एक दांत गायब
मृत हाथी के एक दांत की चोरी हो गई. सुबह में मृत हाथी के दोनों दांत थे. मगर कुछ असामाजिक तत्वों ने दिन के करीब 11:30 बजे अन्य हाथी आने की सूचना देकर अफरा-तफरी का माहौल बना दिया. इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाकर मृत हाथी के दांत को काटकर गायब हो गया. वन अधिकारी ने बताया कि यह काम असामाजिक तत्वों का है. इस संबंध में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.