नेशनल फेलोशिप के लिए योग्य छात्र ऑनलाइन माध्यम से करें आवेदन, यूजीसी ने कुल पांच स्कीम की घोषणा की

Bhagalpur news: यूजीसी ने टीएमबीयू सहित देश भर के विश्वविद्यालयों के शोध छात्रों व शिक्षकों के लिए विभिन्न तरह के नेशनल फेलोशिप की घोषणा की है. यूजीसी ने कुल पांच फेलोशिप स्कीम की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2022 9:20 AM

भागलपुर: यूजीसी ने टीएमबीयू सहित देश भर के विश्वविद्यालयों के शोध छात्रों व शिक्षकों के लिए विभिन्न तरह के नेशनल फेलोशिप की घोषणा की है. यूजीसी ने कुल पांच फेलोशिप स्कीम की घोषणा की है. फेलोशिप व ग्रांट से संबंधित विस्तृत सूचना यूजीसी के वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी यूजीसी वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने अधिसूचना जारी की है. दस अक्तूबर तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूजीसी के वेबसाइट पर करें आवेदन

दूसरी तरफ टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि शिक्षक दिवस पर यूजीसी द्वारा जारी पांचों फेलोशिप पाने को इच्छुक शिक्षक व छात्र समय पर यूजीसी के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विवि प्रशासन आवेदन करने वाले शिक्षक व छात्रों के बची प्रक्रियाओं को त्वरित गति से पूरा करेगा. इसके लिए शिक्षकों व छात्रों को आगे आने होंगे. अधिकाधिक संख्या में अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अपील की है.

बोले वीसी…

वीसी ने कहा कि यूजीसी के इस तरह के योजना से रिसर्च में गुणवत्ता आयेगा. शिक्षकों व छात्रों को यूजीसी का फेलोशिप मिलेगा उतना ही अधिक नाम टीएमबीयू का भी बढ़ेगा. साथ ही टीएमबीयू की प्रतिष्ठा रिसर्च के क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा. बता दें कि यूजीसी ने पांच फेलोशिप स्कीम में एस राधाकृष्णन यूजीसी पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप, नये शिक्षकों के लिए डॉ डीएस कोठारी रिसर्च ग्रांट, रिसर्च ग्रांट फॉर इन-सर्विस फैकल्टी मेंबर्स, एमरेट्स फेलोशिप व सावित्रीबाई फुले फेलोशिप फोर सिंगल गर्ल चाइल्ड शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version