16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में तटबंध टूटे

नेपाल में हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां उफनाने लगी हैं. इससे उत्तर बिहार में बाढ़ का पानी नये इलाकों में फैलने लगा है. पश्चिम चंपारण में सिकटा रेलवे लाइन से दक्षिण ओरिया नदी का बांध दो जगहों पर करीब 50 फुट टूट गया. इससे सड़कों पर पानी चढ़ गया है.

मुजफ्फरपुर. नेपाल में हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां उफनाने लगी हैं. इससे उत्तर बिहार में बाढ़ का पानी नये इलाकों में फैलने लगा है. पश्चिम चंपारण में सिकटा रेलवे लाइन से दक्षिण ओरिया नदी का बांध दो जगहों पर करीब 50 फुट टूट गया. इससे सड़कों पर पानी चढ़ गया है. साथ ही बर्दही, धर्मपुर, सिकटा गांव आदि में बाढ़ का पानी घुस गया है.

कटाव का जायजा लेने पहुंचे सीओ मनीष कुमार ने कहा कि पानी कम होते ही बांध की मरम्मती का काम शुरू कराया जायेगा. वहीं, नरकटियागंज में पहाड़ी नदी हड़बोड़ा के पानी से चीनी मिल पर कटाव का खतरा बढ़ गया है.

नरकटियागंज-बलथर मुख्य पथ पर नरकटिया फार्म के पास सड़क पर आवागमन ठप हो गया है. इधर मधुबनी में जयनगर अनुमंडल मुख्यालय मार्ग में मढ़िया गांव में बछराजा नदी का पानी बढ़ने से निर्माणाधीन पुल के निकट बना डायवर्सन टूट गया है.

वहीं झंझारपुर और जयनगर में कमला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. फुलपरास में भूतही बलान, बेनीपट्टी में अधवारा समूह की नदियों के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. सीतामढ़ी में बागमती व लालबकेया नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है.

साथ ही रक्सौल की पहाड़ी नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है. रिहाइशी इलाको में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. गाद, तिलावे, धुतहा, सरिसवा, मरलहिया, बंगरी नदी के जल स्तर में वृद्धि से कई जगहो पर पानी सरेह में घुस गया है. मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के कई इलाकों में बागमती का पानी घुस गया है.

अररिया : उफनायी बकरा व नूना नदी, सड़क पर सात फुट पानी

सिकटी (अररिया). नदियों के जल स्तर में वृद्धि के बाद सड़कों पर सात फुट से अधिक पानी बह रहा है. सालगुड़ी से कचना तक सड़क पर चार फुट से ज्यादा पानी बह रहा है. वहीं पररिया पंचायत चारों तरफ से जलमग्न हो गया है. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में पानी के दबाव के कारण गुरुवार रात आठ बजे के बाद नूना में जल स्तर बढ़ गया.

सुपौल : कोसी नदी का बढ़ा डिस्चार्ज, बाढ़ की बढ़ी आशंका

कोसी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार की शाम छह बजे वीरपुर बराज पर नदी का कुल डिस्चार्ज एक लाख 18 हजार 425 क्यूसेक दर्ज किया गया. नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में कोसी का जलस्राव 69 हजार 200 क्यूसेक दर्ज किया गया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें