पटना में नमामि गंगे का काम कर रही कंपनी के 1.05 करोड़ रुपये का गबन, रिश्तेदारों के खाते में भेजे गये पैसे

पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी जेएम इंफ्रा की डायरेक्टर सुमिता तोमर ने कंपनी के ही तीन कर्मियों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में 1.05 करोड़ रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 12:51 AM

पटना में नमामि गंगे का काम कर रही कंपनी का एक करोड़ पांच लाख रुपये का गबन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दिल्ली स्थित कंपनी जेएम इंफ्रा की डायरेक्टर सुमिता तोमर ने कंपनी के ही तीन कर्मियों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

पुलिस ने शुरू की जांच 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट मैनेजर छतीसगढ़ निवासी मयंक साहू, गाजियाबाद के रहने वाले साइट इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह और अलीगढ़ के विष्णु कुमार पर कंपनी का एक करोड़ पांच लाख रुपये का गबन करने का आरोप है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि तीनों कर्मियों से पूछताछ की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

आठ रिश्तेदारों के खातों में भेज दिया कर्मियों का वेतन का पैसा

डायरेक्टर ने बताया कि कर्मियों के वेतन के लिए कंपनी ने गाजियाबाद के देहात के रहने वाले साइट इंचार्ज धर्मेंद्र के खाते में पैसा वेतन के रूप में भेजा था. धर्मेंद्र ने कर्मियों को वेतन न देकर अपने आठ रिश्तेदारों के खाते में उन रुपयों को भेज दिया. पुलिस ने बताया कि सारा पैसा होल्ड करवा दिया गया है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: पटना में पुलिस वर्दी पहन युवती को किया वीडियो कॉल, गिरफ़्तारी का डर दिखा ठग लिए 23000 रुपये
दिल्ली से भेजा गया पैसा, कर्मियों को नहीं मिला 

सुमिता तोमर ने पुलिस को बताया कि पिछले छह महीने से उनकी कंपनी पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसके लिए पुनाईचक में कंपनी ने एक गेस्ट हाउस भी लिया हुआ है. कंपनी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली से काम कर रहे कर्मियों का हर महीने पैसा भेजा गया लेकिन वह पैसा कर्मियों को वेतन के रूप में नहीं दिया गया.

Next Article

Exit mobile version