20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के डाकघर में बुजुर्ग ने कराया था FD, मैच्युरिटी पूरा होने पर पैसे लेने पहुंचा तो मिला ‘शून्य’

Bhagalpur news: भागलपुर में एक बुजुर्ग ने डाकघर में फिक्स डिपोजिट करवाया था. लेकिन मैच्युरिटी पूरा होने पर बुजुर्ग जब डाकघर पैसे लेने के लिए पहुंचे तो, पता चला की खाता फर्जी है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर: डाक अधीक्षक कार्यालय में एक बुजुर्ग ने डाककर्मी पर छह लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. गड़बड़झाले की यह शिकायत डाक अधिकारी से की है. डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच करने का निर्देश दे दिया है. बीते दिनों आयी सर्किल विजिलेंस की टीम ने भी मामले को गंभीरता से लिया और डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जांच के बाद और भी खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है.

जानें, कहां का है मामला

यह मामला बांका जिले के रजौन प्रखंड के खैरा डाकघर से जुड़ा है. शिकायतकर्ता रजौन के खैरा निवासी प्रताप नारायण सिंह है. उन्होंने डाक अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है कि उन्होंने अपने घर खैरा में अवस्थित डाकघर में तैनात ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) रजनीश कुमार से पत्नी अमृता सिन्हा और अपने नाम पर 2017 से ही अब तक 6 लाख रुपये फिक्स डिपोजिट कराया था.

ऐसे गड़बड़झाला सामने आया

शिकायतकर्ता प्रताप नारायण सिंह ने डाक अधिकारी को बताया कि खाते का मैच्युरिटी पूरा होने के बाद जब खैरा डाकघर में पैसा लेने पहुंचे तो उन्हें रजौन एसओ डाकघर में जाने के लिए कहा गया. जब वह रजौन डाकघर पैसा लेने के लिए पहुंचे, तो उन्हें गड़बड़झाले का पता चला. रजौन डाकघर में तैनात कर्मी ने उन्हें बताया कि उनके नाम से डाकघर में कोई पैसा जमा नहीं है. यही नहीं, उनका खाता गलत है और पासबुक भी फर्जी है.

इसके बाद वे वापस लौटकर खैरा डाकघर आये और गड़बड़ी की कहानी बीपीएम को सुनाया और उन्हें जल्द पैसा लैटाने के लिए कहा है. वहीं, रजनीश ने पीड़ित प्रताप नारायण सिंह को जल्द सारे पैसे देने का आश्वासन दिया. काफी दिनों तक पैसा नहीं मिला तो उन्होंने इस मामले की शिकायत करने प्रमंडलीय डाक अधीक्षक कार्यालय भागलपुर पहुंचे थे.

खैरा गांव के बुजुर्ग ऑफिस आये थे और छह लाख गबन होने की शिकायत की है. इस पर जांच करने का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर सही-गलत का पता चल सकेगा. डाकघर में इससे संबंधित कोई खाता ही नहीं मिला है. खैरा के तत्कालीन शाखा डाकपाल रजनीश कुमार पर यह आरोप लगा है- आरपी प्रसाद , डाक अधीक्षक, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें