बिहार के पांच यूनिवर्सिटी में नहीं बंटेगा वेतन, शिक्षा विभाग ने इस लापरवाही पर लिया एक्शन

Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग ने पांच यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर जानकारी अपलोड नहीं करने वाले शिक्षकों के वेतन-पेंशन की राशि पर रोक लगा दी है.

By Abhinandan Pandey | January 23, 2025 12:33 PM
an image

Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग ने पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की जानकारी अपलोड नहीं करने वाले पांच विश्वविद्यालयों के वेतन-पेंशन की राशि पर रोक लगा दी है. यह राशि नवंबर और दिसंबर की है. रोकी गई विश्वविद्यालयों में पटना विश्वविद्यालय, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा और मुंगेर विश्वविद्यालय शामिल हैं.

शेष आठ विश्वविद्यालयों में इतने करोड़ रुपये जारी

वहीं, विभाग ने राज्य के शेष आठ विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन, सेवानिवृत्त अध्यापकों तथा कर्मियों को पेंशन भुगतान के लिए 171 करोड़ 96 लाख रुपये जारी किया है. इनमें मगध विश्वविद्यालय, बोधगया को 25.28 करोड़, बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर को 32.66 करोड़, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा को 13.66 करोड़ रुपये की राशि शामिल है.

Also Read: बिहार के इस पुस्तकालय में आज भी सुरक्षित है नेताजी का संदेश, दूर-दूर से पढ़ने आते हैं लोग

बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा को 17.62 करोड़

इसके अलावा, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा को 17.62 करोड़, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को 33.74 करोड़, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय को 01.66 करोड़, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 37.7 करोड़ और पूर्णिया विश्वविद्यालय को 9.64 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version