पटना के दीघा ITI में 22-23 दिसंबर को बरसेगी नौकरियां, बिहार के युवाओं को नौकरी देने आ रही है 40 कंपनियां
श्रम संसाधन विभाग की ओर से 22 और 23 दिसंबर को दीघा स्थित सरकारी आइटीआइ में दो दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. यह मेला सुबह दस से शाम चार बजे तक चलेगा.
पटना: श्रम संसाधन विभाग की ओर से 22 और 23 दिसंबर को दीघा स्थित सरकारी आइटीआइ में दो दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. यह मेला सुबह दस से शाम चार बजे तक चलेगा.
40 स्थानीय और बाहरी कंपनियां आएगी
इसमें निजी क्षेत्र के लगभग 40 स्थानीय और बाहरी प्रतिष्ठित नियोजकों के भाग लेने की संभावना है. इस मेले में मैट्रिक, इंटर, आइटीआइ, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, बीटेक, नर्सिंग आदि अन्य तकनीकी एवं गैरतकनीकी योग्यता प्राप्त युवाओं के लिए हजारों रिक्तयां उपलब्ध हैं.
लगाये जाएंगे दर्जनों स्टॉल
नियोजन मेले में कई सरकारी विभागों द्वारा सरकार की ओर से संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों आदि के बारे में जागरूकता लाने के लिए स्टॉल लगाये जायेंगे. कौशल विकास एवं अन्य क्षेत्र में प्रशिक्षण से संबंधित संस्थान भी नियोजन मेले में मौजूद रहेंगे.