बिहार के युवाओं को अब Youtube से मिलेगी रोजगार की जानकारी, करियर इंफारमेशन सेंटर में लगेगा डिसप्ले बोर्ड

पटना के नियोजन भवन में एक साथ हर दिन 35 -40 बच्चे पढ़ते हैं और उनके लिए 20 सीट का कंप्यूटर लैब भी हैं. जहां वाइ-फाइ की सुविधा है. यह केंद्र ऑफिस के ही समय से खुलता और बंद होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2023 5:43 PM
an image

बिहार के सभी नियोजनालय में करियर इंफारमेशन केंद्र पर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सुविधाएं बढ़ेगी. केंद्र पर युवाओं के लिए डिसप्ले बोर्ड एवं यूटयूब पर रोजगार की जानकारी मिलेगी. इसके लिए विभाग की ओर से काम तेज किया गया है, ताकि अगले एक-दो माह में यहां डिजिटल लाइब्रेरी शुरू हो जाये, जहां से जुड़ कर युवाओं को नयी – नयी किताब पढ़ने को मिल सकें. बस इस केंद्र पर पढ़ाई करने वाले युवाओं को नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर मुफ्त में निबंधन कराना है. वहीं, निबंधन कराने के लिए ऑफलाइन सुविधा भी दी गयी है. इसके लिए युवाओं को केंद्र पर जाना होगा.

केंद्र पर अभी मिल रही है यह सुविधाएं

केंद्र पर अभी छात्रों को इंगलिश व हिंदी में प्रतियोतगिता परीक्षा से जुड़ी किताबे मिलती है, जिसे वहीं लाइब्रेरी में बैठ कर पढ़ना होता है. इंटरनेट की व्यवस्था भी की गयी है. पटना के नियोजन भवन में एक साथ हर दिन 35 -40 बच्चे पढ़ते हैं और उनके लिए 20 सीट का कंप्यूटर लैब भी हैं. जहां वाइ-फाइ की सुविधा है. यह केंद्र ऑफिस के ही समय से खुलता और बंद होता है. केंद्र में छात्रों के लिए रोजगार परक साहित्य, प्रतियोगी सम सामयिक किताबें, दैनिक समाचार पत्र एवं रोजगार समाचार पत्र मौजूद रहता है.

ऑनलाइन भी शुरू की गयी है पढ़ाई

केंद्र से जुड़े छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी भी की गयी है. इसमें श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों को जोड़ा जाता हैं, जो इससे जुड़े छात्रों को मदद कर सकें. ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया गया है. जहां एक साथ सभी छात्रों को जोड़ा गया है और अलग – अलग विषयों पर तैयारी करने के लिए अधिकारी छात्रों को फ्री पढ़ाते हैं और उनका मार्ग दर्शन भी करते है.

Also Read: Bihar : घर बैठे मंगा सकते हैं अपने जमीन का नक्शा, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
अब तक इतने ने कराया निबंधन

राज्य के सभी नियोजनालयों में ऑनलाइन निबंधन का कार्य प्रारंभ किया गया हे. नेशनल करियर सर्विस प्रोजेक्ट के तहत एक नवंबर 2016 से सभी नियोजनालयों में ऑनलाइन निबंधन का कार्य पोर्टल पर किया जाता है. अबतक 1343136 से अधिक निबंधित करा चुके है.

Exit mobile version