खगड़िया के अलौली में पुलिस अपराधी के बीच मुठभेड़, दारोगा को लगी गोली, सुपारी किलर गिरफ्तार

अलौली थाना क्षेत्र के हथवन पंचायत के सतघट्टा गांव में बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. देर रात हुई इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंट की फायरिंग हुई. इस फायरिंग में जहां एक गोली दारोगा राजीव को लगी तो तीन गोली सुपारी किलर सगुन यादव को भी लगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 10:24 AM

खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के हथवन पंचायत के सतघट्टा गांव में बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. देर रात हुई इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंट की फायरिंग हुई. इस फायरिंग में जहां एक गोली दारोगा राजीव को लगी तो तीन गोली सुपारी किलर सगुन यादव को भी लगी है. पुलिस ने घायल सगुन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

सायघट्टा गांव पुलिस छाबनी में तब्दील

बताया जाता है कि अपराधी सगुन यादव के शरीर से सभी तीन गोलियां निकाल दी गयी हैं, जबकि दारोगा राजीव के पैर में लगी गोली के जख्म का इलाज चल रहा है. घटना बाद सायघट्टा गांव पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया गया है. बताया जाता है पुलिस से मुठभेड़ के दौरान सुपारी किलर सगुन यादव के साथ मौजूद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में कर रही है. सदर डीएसपी सुमित कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली है.

दारोगा राजीव कुमार को पैर में गोली लगी

डीएसपी ने बताया कि पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में अलौली थाना के दारोगा राजीव कुमार को पैर में गोली लग गयी है, जबकि शार्प शूटर सतघट्टा निवासी 25 वर्षीय शगुन यादव को भी पांव में गोली लगी है. डीएसपी ने बताया कि जख्मी अपराधी के पास से दो देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

शगुन यादव क्षेत्र में सुपारी किलर के रूप मे मशहूर

बताया कि शाम देर पुलिस को लोगों ने सूचना दी कि कुछ अपराधी रौंन चौक पर पिस्टल लहरा रहे हैं. पुलिस जैसे ही घटना स्थाल पर पहुंची कि अपराधी सतघट्टा की तरफ भागने लगे और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलायी. अलौली थानाध्यक्ष ने बताया कि शगुन यादव क्षेत्र में सुपारी किलर के रूप मे मशहूर है.

हत्या सहित कई मामले दर्ज

शगुन यादव के खिलाफ अलौली थाने में हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. कुछ दिनों पहले ही पूर्व मुखिया प्रदुमन यादव की हत्या के मामले में जेल से आया था. एक सीएसपी संचालक की मां की हत्या में भी सगुन यादव नामजद है. अपराधी के पास से पुलिस दो देशी कट्टा बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version