Loading election data...

Bihar: लखीसराय में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हार्डकोर नक्सली श्री कोड़ा गिरफ्तार, हथियार बरामद

लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आ रही है. शुक्रवार अहले सुबह इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और हार्डकोर नक्सली श्रीकोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 8:15 AM

राजीव मुरारी सिन्हा: लखीसराय में पुलिस को फिर एकबार बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार सुबह पुलिस ने हार्डकोर नक्सली श्री कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि श्रीकोड़ा की गिरफ्तार एक मुठभेड़ के बाद हुई.

लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. सर्च अभियान चलाया गया तो एक इंसास राइफल, 3 मैगजीन, 125 राउंड जिंदा कारतूस, कुछ खाली खोखे बरामद किये गये.

लखीसराय एसपी ने बताया कि इस दौरान नक्सलियों की ओर से फायर किया गया. नक्सली हथियार छोड़कर भागे, ऐसी संभावना है. जबकि श्रीकोड़ा को पकड़ने में पुलिस सफल रही. श्री कोड़ा के ऊपर केवल लखीसराय में करीब डेढ़ दर्जन मामले इसके ऊपर हैं. कहा कि और मामले आसपास के जिलों में भी होंगे. कुछ नक्सलियों के सरेंडर के बाद श्री कोड़ा और सुरेश कोड़ा ही इस क्षेत्र में फ्रंट पर लीड कर रहे थे.

Also Read: Bihar: भागलपुर-किऊल रूट पर चक्का जाम, खड़ी की गयी विक्रमशिला एक्सप्रेस व इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें
Bihar: लखीसराय में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हार्डकोर नक्सली श्री कोड़ा गिरफ्तार, हथियार बरामद 2

पुलिस के द्वारा बताया गया कि गुरुवार को सूचना मिली की हार्डकोर नक्सली सुरेश कोड़ा व श्री कोड़ा के नेतृत्व में भारी संख्या में नक्सली दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए हैं. जिसके बाद एसपी लखीसराय के निर्देश पर एएसपी सैयद इमरान मसूद व एएसपी ऑपरेशन मोतीलाल के नेतृत्व में एसएसबी कजरा और बनुबगीजचा अभियान दल, एसटीएफ पीरी बाजार और जिला पुलिस ने दो छापेमारी दल तैयार किया.

लखीसराय में इन टीमों ने अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया. इसी दौरान हनुमान स्थान के पास श्री कोड़ा को धर दबोचा लिया. उसे थाने लाकर पूछताछ की गयी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई के दौरान पुलिस बलों पर अचानक फायरिंग की जाने लगी. पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी. इस दौरान नक्सली जंगल के रास्ते फरार हो गये.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version