मुजफ्फरपुर. सहनी गिरोह और बिहार पुलिस के बीच मुठभेड़ में गिरोह के तीन सदस्यों के घायल होने की सूचना है है. यह मुठभेड़ बुधवार की दोपहर बाद जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव में हुई है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय सहनी लुटेरा गिरोह के कई सदस्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम कई दिनों से इस गिरोह की तलाश में थी. तीनों घायल अपराधियों की पहचान औराई निवासी कौशल दास, अतरार औराई निवासी संतोष साहनी उर्फ वैगन और तीसरा रशीद उर्फ डेबिड हथौड़ी जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
इसी बीच, बुधवार को डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय को सूचना मिली कि उनके थाना इलाके में ही लुटेरा गिरोह के सदस्यों का जुटान हुआ है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैश गिरोह के सदस्य वहां जमा हुए है. इसके बाद डीएसपी मनोज पांडेय ने आनन-फानन में पुलिस की टीम तैयार की और लुटेरों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी. सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव के पास पुलिस जैसे ही पहुंची लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायरिंग की. करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों के घायल होने की बात सामने आ रही है. तीनों को गोली लगी है.
जानकारी के अनुसार घटनास्थल से पुलिस ने एक कार्बाइन, दो देसी पिस्टल और 9.5 लाख कैश बरामद किया है. घायल तीनों अपराध कर्मियों को फिलहाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अब तक अपराधियों को कितनी गोली लगी है, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है, लेकिन डॉक्टरों की माने तो तीनों की हालत गंभीर बनी हुई. सहनी गिरोह का बिहार के बाहर कई राज्यों में लूटपाट एवं जघन्य अपराधों का कारोबार चलता है. हाल ही में मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस बैंक से 20 लाख से अधिक रुपए की लूट में तीनों अपराधी शामिल थे. पूरे मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि तीन अपराधियों को गोली लगी है. तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.