15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अतिक्रमण बड़ी समस्या, प्रशासन ने सुबह हटाया, शाम को फिर लग गया अतिक्रमण

पटना में गुरुवार को सुबह 10 बजे से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया. इसके अंतर्गत दोपहर दो बजे तक फुटपाथ पर ठेला पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. हालांकि, शाम होते- होते फिर से अतिक्रमणकारी दुबारा फुटपाथ पर काबिज हो गये.

पटना के जीपीओ गोलंबर स्थित मीठापुर सब्जी मंडी से लेकर पटना जंक्शन स्थित स्टेशन गोलंबर और आगे वीणा सिनेमा तक पूरे स्टेशन रोड में गुरुवार को सुबह 10 बजे से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया. इसके अंतर्गत दोपहर दो बजे तक फुटपाथ पर ठेला पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस दौरान 14 ठेलों को जब्त किया गया और 25900 रुपये का जुर्माना लगाया गया. हालांकि, शाम होते- होते फिर से अतिक्रमणकारी दुबारा फुटपाथ पर काबिज हो गये और उसी तरह सामान बेचते दिखे जैसे सुबह और दोपहर में बेच रहे थे.

कबाड़ मार्केट में दुकानदारों को जगह दी गयी दुकान लगाने के लिए

नगर निगम के विभिन्न अंचलों के टास्कफोर्स द्वारा समेकित रूप से शुरू किये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत जिन फुटपाथ दुकानदारों को हटाया जा रहा था उन्हें यह भी बताया जा रहा था कि उन्हें मल्टीलेवल पार्किंग के सामने स्थित कबाड़ वाले क्षेत्र में जहां गाड़ियां कटती हैं, दुकान लगाने की जगह दी जायेगी. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि अस्थायी रूप से उन्हें वहां दुकान लगाने की इजाजत दे दी गयी है.

विकास भवन के सामने फुटपाथ से जब्त किये गये जूते

विकास भवन के सामने भी फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस क्रम में वहां दुकान लगा कर सड़क पर जूता बेचने वाले दुकानदार के जूते जब्त किये गये.

Also Read: पटना में विदेशी पार्सल का झांसा देकर महिला से 1.95 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर की थी दोस्ती
दो डस्टबीन रखने के लिए भी चला जागरूकता अभियान

गुरुवार को नगर निगम की टीम के द्वारा व्यावसायिक क्षेत्र में दो डस्टबीन रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया . जीपीओ गोलंबर से लेकर स्टेशन गोलंबर, कंकड़बाग और योगेश राणा के नेतृत्व में आइसी टीम द्वारा पटना सिटी में मीणा बाजार सब्जी मंडी, खाजेकला सब्जी मंडी, अगमकुआं सब्जी मंडी, गायघाट सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में ठेले पर या दुकान लगा कर खाने की चीजें बेचने वाले लोगों या सब्जी बेचने वालों के सामने विशेष रूप से दो डस्टबीन है या नहीं इसकी जांच की गयी. नियमानुसार इनमें से एक गीला कचरा के लिए और एक सूखा कचरा के लिए होना चाहिए. जहां ये दोनों नहीं मिले उनको समझाने के साथ साथ चेतावनी भी दी गयी कि अगली बार उन्हें 500 से पांच हजार तक इसके लिए जुर्माना देना पड़ेगा . जिनको पहले भी समझाया गया था लेकिन फिर भी जो डस्टबीन नहीं लगाये हुए मिले, ऐसे कुछ दुकानदारों के ठेले जब्त भी किये गये. पूरे अभियान के दौरान दुकानदारों से प्लास्टिक के इस्तेमाल से भी बचने का आग्रह किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें