15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में रिंग रोड के निर्माण को लेकर हटाया गया अतिक्रम, दर्जनों घरों पर चला बुलडोजर

मोतीपुर गांव से नौबतपुर प्रेम नगर तक जल संसाधन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से करीब 134 घरों का निर्माण कर लिया गया है. इस कारण सड़क निर्माण का कार्य बाधित हो गया है. उसी अतिक्रमण पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया.

पटना के नौबतपुर से भूसौला तक सोन नहर किनारे बनने वाले रिंग रोड निर्माण को लेकर सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर दर्जनों झोंपड़ीनुमा घर को हटवाया. वहीं भूसौला एम्स से नौबतपुर बिहटा सरमेरा चौक तक एन एच 98 के बगल से गुजरी सोन नहर का 10.84 किलोमीटर भाग रिंग रोड का बनना है. यह रिंग रोड सोन नहर के किनारे से होते हुए नौबतपुर, बिहटा, सरमेरा चौक तक बननी है.

अवैध रूप से बनाए गए 134 घर

मोतीपुर गांव से नौबतपुर प्रेम नगर तक जल संसाधन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से करीब 134 घरों का निर्माण कर लिया गया है. इस कारण सड़क निर्माण का कार्य बाधित हो गया है. उसी अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से खाली करने का निर्देश भी दिया है. लेकिन अतिक्रमण किये लोग मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि सोमवार को मौके पर एडीओ दानापुर प्रदीप कुमार, एएसपी बिक्रम सिहाग, सीओ विजेंद्र कुमार सिंह, नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.

140 किमी में दो पैकेज में हो रहा निर्माण

पटना को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए करीब 140 किमी लंबाई में लगभग 15,000 करोड़ की लागत से छह लेन के पटना रिंग रोड का निर्माण हो रहा है. इस रिंग रोड का निर्माण दो पैकेज में किया जा रहा है. पैकेज वन में रामनगर से कन्हौली तक सिक्सलेन सड़क का निर्माण तो दूसरे पैकेज में गंगा नदी पर दिघवारा – शेरपुर के बीच पुल का निर्माण होना है. इस रिंग रोड का निर्माण राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के सहयोग से हो रहा है. इस परियोजना में गंगा नदी पर दो पुल बनाये जाने हैं एवं 6-लेन सड़क बनायी जानी है.

Also Read: पटना के करबिगहिया फ्लाइओवर का बदला डिजाइन, पुल से उतरने व न्यू बाइपास जाने के लिए बनेगा रैंप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें