मुजफ्फरपुर में लाठीचार्ज के बाद मो तकी खां वक्फ स्टेट से हटा अतिक्रमण, इमामबाड़ा के कमरों में लगा था ताला
पटना हाइकोर्ट के आदेश पर रविवार को कमरा मुहल्ला स्थित मो तकी खां वक्फ स्टेट के इमामबाड़ा और मकान को जिला प्रशासन ने खाली कराया. पुलिस को बंद पड़े कमरों को खोलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वक्फ के कमरे में तालाबंदी करने वाले इमाम मो सैयद काजिम शबीब अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे.
पटना हाइकोर्ट के आदेश पर रविवार को कमरा मुहल्ला स्थित मो तकी खां वक्फ स्टेट के इमामबाड़ा और मकान को जिला प्रशासन ने खाली कराया. पुलिस को बंद पड़े कमरों को खोलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वक्फ के कमरे में तालाबंदी करने वाले इमाम मो सैयद काजिम शबीब अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. दो पक्षों में विवाद की आशंका को देखते हुए एसडीओ ज्ञान प्रकाश सहित चारों डीएसपी और एंटी रायट टीम भी पहुंची थी. पुलिस ने पहले शांति से ताला की चाबी मांगी, लेकिन काजिम शबीब ने चाबी देने से इनकार कर दिया और मैदान में बैठ गये.
इसके बाद इनके पक्ष में जुटे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इससे भगदड़ मच गयी. भागने के क्रम में कई लोग कुर्सियों पर गिरे. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ताला तुड़वाया और वक्फ की जमीन पर बसे किरायेदारों को एक नियमित अंतराल में खाली करने का आदेश दिया. पुलिस ने मौलाना काजिम शबीब को हिरासत में ले लिया और चाबी शिया वक्फ स्टेट बोर्ड की ओर से नियुक्त मोतवल्ली आबिद असगर को सौंप दिया.
2017 में हाइकोर्ट ने खाली करने का दिया था आदेश
वक्फ के इमाम मौ सैयाद काजिम शबीब ने वक्फ बोर्ड को वक्फ की जमीन बेचने का अरोप लगा कर अपने समर्थकों के साथ वक्फ के कमरों में ताला लगा दिया था और अपना मोवल्ली नियुक्त कर दिया था. वक्फ बोर्ड की ओर से नियुक्त मोतवल्ली आबिद असगर ने वक्फ की संपत्ति को लेकर हाइकोर्ट में केस किया था. इसमें उनके दावे को सही मानते हुए 2017 में वक्फ से अतिक्रमण हटा कर मोतवल्ली को जमीन और कमरे सौंपने का आदेश दिया था. हालांकि पांच वर्षों तक मामला दबा रहा.
इमामबाड़ा में हुई खुशी की महफिल
जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटा कर मोतवल्ली को चाबी सौंपने पर शिया समुदाय के एक गुट के लोगों ने खुशी जतायी. शाम में इमामबाड़ा में महफिल की गयी. मुशायरा से लोगों ने अपनी खुशी जतायी. वहीं मो तकी खां इमामबाड़ा के इमाम मो सैयद काजिम शबीब ने कहा कि मैं कानून को मानने वाला हूं और मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. वक्फ बोर्ड के इशारे पर जिला प्रशासन यह काम कर रहा है, कानून जल्द ही इसका फैसला करेगा.
सैयद निहाल हैदर बनेंगे इमाम
मोतवल्ली आबिद असगर ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल से वक्फ की जमीन अब अतिक्रमण से मुक्त हो गयी है. हालांकि इसके लिए वर्षों इंतजार करना पड़ा. फिलहाल सैयद निहाल हैदर को यहां का इमाम नियुक्त किया जायेगा. बाद में बाहर के मौलाना यहां के इमाम बनेंगे.
वक्फ बोर्ड की जमीन पर बसे लोगों से किराया ले रहे थे इमाम: चेयरमैन
बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास ने कहा कि वक्फ स्टेट का यह मामला बहुत पहले से लंबित था. मो सैयद काजिम शबीब ने जबरदस्ती यहां की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था. वक्फ की जमीन पर बने मकानों में रहने वाले किरायेदार से किराया भी खुद वसूल रहे थे. वक्फ स्टेट और बोर्ड को इससे नुकसान हो रहा था. पांच वर्षों बाद ही सही जिला प्रशासन ने हाइकोर्ट के आदेश को पूरा किया. अब वक्फ बोर्ड को भी आमदनी का सात फीसदी मिलेगा और वहां के लोग भयमुक्त रह सकेंगे. इमामबाड़ा में धार्मिक कार्यों में किसी को रोक नहीं है, लेकिन मोतवल्ली का निर्णय सबको मानना होगा.