पटना में चला बुलडोजर, शेखपुरा से बकरी मार्केट तक हटा अतिक्रमण, पाटलिपुत्र खेल परिसर के पास तोड़ी झोपड़ियां

पटना में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान आठ ठेला व एक लोहा गेट जब्त किया गया . साथ ही अतिक्रमण करने वाले से 19 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2023 12:54 AM

पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई. अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी एजेंसी की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. पटना नगर निगम की ओर से नूतन राजधानी अंचल में बेली रोड में शेखपुरा से लेकर बकरी मार्केट तक सड़क पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हुई. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान आठ ठेला व एक लोहा गेट जब्त किया गया .

वसूला गया 19500 रुपया जुर्माना 

अतिक्रमण करने वाले से 19 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. अतिक्रमण हटाने का काम सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चला. कंकड़बाग अंचल में अतिक्रमण हटाने का काम पाटलिपुत्र खेल परिसर के आसपास हुआ. इस दौरान एक स्टॉल जब्त किया गया . सड़क पर अतिक्रमण कर बनाये गये 45 झोपड़ी को तोड़ा गया.

वाहन जांच में 483 वाहनों से 6.24 लाख जुर्माना वसूल

आयुक्त के निर्देश पर पटना यातायात पुलिस द्वारा आज विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 403 वाहनों से छह लाख 24 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. जेपी गंगा पथ व अटल पथ पर शाम सात बजे से नौ बजे के बीच में विशेष चेकिंग अभियान में 46 वाहनों से 82 हजार जुर्माना वसूल हुआ.

अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: होगा निरीक्षण

आयुक्त के निर्देश पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलोअप टीम को निरीक्षण करना है. जिन इलाके से अतिक्रमण हटाया जायेगा. उन इलाके में पुन: अतिक्रमण नहीं हो इसे देखना है. संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण नहीं हो. अतिक्रमण हटाने के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रहे. थानाध्यक्ष को अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी लिखना है.सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष टीम का गठन कर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निर्देश दिया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Also Read: बिहार: चीफ जस्टिस बन DGP को निर्देश देने वाले जालसाज ने जेल अधिकारियों को हड़काया, जानिए कॉल कर क्या कहा
अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है. इसमें एडीएम विधि-व्यवस्था,एसपी ट्रैफिक, अपर नगर आयुक्त शीला इरानी, सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं.आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा आज विभिन्न इलाके में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.आयुक्त ने एसएसपी को सभी डीएसपी व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version