18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: ऊर्जा मंत्री ने किया एलान, कहा- दीपावली और छठ पर्व में नहीं हाेगी बिजली कट

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि दीपावली और छठ पर्व में बिजली कट नहीं हाेगी. वहीं, इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.

पटना. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व में बिजली कट नहीं हाेगी. इस तरह की कोई समस्या नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है और इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा है कि भाजपा के लोगों का काम अनर्गल बयानबाजी करना और बेवजह की राय देना है. राज्य सरकार ने अतिपिछड़ा आयोग गठित कर दिया है. बिहार में सभी संवैधानिक संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ काम करती रही हैं. मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने यह बातें गुरुवार को जन सुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इसका आयोजन जदयू प्रदेश मुख्यालय में किया गया था. इस दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और परिवहन मंत्री शीला मंडल मौजूद रहीं. सभी मंत्रियों ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.

विपक्ष का काम ही घेरने का होता है- मंत्री बिजेंद्र प्रसाद

मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोगों का वादा है कि आरक्षण के साथ चुनाव करवायेंगे और हम अपना वादा निभायेंगे. पिछले दिन पड़े छापे से संबंधित एक अन्य सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि हमारे आप पत्रकारों से भी अच्छे संबंध हैं तो मेरे यहां पड़े छापे से आपका क्या संबंध होगा. सामाजिक जीवन में बहुत से लोगों से संबंध होता रहता है, पर सबका अपना-अपना काम है. विपक्ष का काम ही घेरने का होता है, वो अपना और हम अपना काम कर रहे हैं.

भाजपा के लोग सत्ता से बाहर होने के बाद से बैचेन हैं- मदन सहनी

पत्रकारों से बातचीत में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता से बाहर होने के बाद से बैचेन हैं. क्योंकि वो अच्छी तरह से जानते हैं कि राज्य के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. भाजपा चाहती है कि अतिपिछड़े समाज को राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक आजादी नहीं मिले. इसलिए वो निकाय चुनाव में आरक्षण समाप्त कराना चाहती है, जब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार बैठे हैं, इसे कोई समाप्त नहीं कर सकता.

प्रशांत किशोर के बात को हमलोग नोटिस नहीं लेते- परिवहन मंत्री

वहीं, परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि बिहार में पूरे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन किया जाता है. प्रशांत किशोर के लिए न जाने कहा से आकाशवाणी होती रहती है, वही बता सकते हैं. वैसे भी हमलोग उनकी बात का नोटिस नहीं लेते. शराबबंदी के फायदे के बारे में उन्होंने कहा कि इससे हुए लाभ को गांव में जाकर वहां की गरीब महिलाओं और उनके बच्चों से जाना-समझा जा सकता हैं. सभी खुश हैं. सभी के घरों में शांति है, समय से भोजन मिल पा रहा है और बच्चे पढ़ पा रहे हैं. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव लोक प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें