ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना के IGIMS में एडमिट, तेजस्वी पहुंचे देखने
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव की अचानक तबीयत खराब होने के बाद बुधवार को आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार विजेंद्र यादव की जांच की गयी तो उनको हार्ट की गंभीर बीमारी से पीड़ित पाया गया और छाती में पानी मिला.
पटना. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव की अचानक तबीयत खराब होने के बाद बुधवार को आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार विजेंद्र यादव की जांच की गयी तो उनको हार्ट की गंभीर बीमारी से पीड़ित पाया गया और छाती में पानी मिला, जिसके बाद उन्हें सीसीयू में रखा गया है.
तेजस्वी यादव पहुंचे देखने
इधर, तबीयत खराब होने की सूचना के बाद उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव दोपहर 11 बजे आइजीआइएमएस पहुंचे. उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टरों से बीमारी के बारे में पूछताछ की और बेहतर इलाज करने को कहा. करीब 45 मिनट तक तेजस्वी यहां थे.
अब हालत में सुधार
आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव आईजीआईएमएस के आईसीयू में एडमिट हैं. उन्हें सांस की तकलीफ है और वे इसकी जांच कराने वह आईजीएमएस पहुंचे थे. एक महीने पहले ऊर्जा मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे. पिछले 4 दिनों से उन्हें खांसी और सीने में हल्की दर्द की शिकायत थी. वे कोरोना का साइड इफेक्ट समझ अपनी जांच कराने आईजीआईएमस पहुंचे थे. जांच में पाया गया कि उनकी बाई तरफ का हार्ट कम काम कर रहा था. इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ है.
नीतीश सरकार के सबसे सीनियर मंत्री
विजेंद्र प्रसाद यादव नीतीश कैबिनेट की सबसे सीनियर मंत्री हैं. दो दिन पहले ही वो नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है. विजेंद्र प्रसाद यादव राज्य के ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग के मंत्री हैं. विजेंद्र प्रसाद की तबीयत बीते तीन-चार दिनों से खराब चल रही थी.
आये थे दिखाने, कर लिया भर्ती
खराब तबीयत के दौरान वह जांच के लिए बुधवार को अस्पताल पहुंचे थे. पटना के आईजीआईएमएस पहुंचे मंत्री को एडमिट कर लिया गया है. डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की है. उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों ने अस्पताल में ही भर्ती कर लिया ताकि उनकी निगरानी की जा सके.